scriptRajasthan Budget : मेवाड़ के देवास को मिले धन, उदयपुर बने विकास प्राधिकरण | udaipur-news rajasthan budget 2021 latest update udaipur devas project | Patrika News

Rajasthan Budget : मेवाड़ के देवास को मिले धन, उदयपुर बने विकास प्राधिकरण

locationउदयपुरPublished: Feb 24, 2021 08:24:03 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

Rajasthan Budget राज्य बजट से उदयपुर संभाग को उम्मीदें, सलूंबर जिला चिकित्सालय तो मावली नगर पालिका बने

Rajasthan Budget FIle Pic.

Rajasthan Budget FIle Pic.

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot आज जयपुर में राज्य बजट Rajasthan Budget पेश करेंगे। बजट को लेकर मेवाड़-वागड़ को भी कई उम्मीदें है। उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा-डूंगरपुर-प्रतापगढ़ जिले को रेलवे से जोडऩे के लिए बजट में राज्य के अंशदान का प्रावधान होता है तो रेल लाइन को लेकर बात कुछ आगे बढ़ सकती है। उदयपुर को शहरी विकास से लेकर देवास प्रोजेक्ट में राशि का प्रावधान को लेकर क्षेत्रवासी आशान्वित है।

उदयपुर जिले को उम्मीदें

1. विकास प्राधिकरण
उदयपुर यूआइटी को क्रमोन्नत करने की घोषणा की जा सकती है। यूआइटी उदयपुर विकास प्राधिकरण का तोहफा दिया जा सकता है। पूर्व में कई बार प्रस्ताव जा चुके है। यूआइटी के पेराफेरी में 130 गांव आते है, इसमें गिर्वा तहसील के 63, बडग़ांव के 37, मावली के 23 व वल्लभनगर के 7 गांव शामिल है।
2. देवास प्रोजेक्ट
झीलों और आसपास के क्षेत्रों की प्यास बुझाने के लिए देवास प्रोजेक्ट के तीसरे व चौथे चरण के लिए बजट में राशि का प्रावधान करने की उम्मीद है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाडिय़ा के सपने देवास प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए इन चरणों के लिए राशि नहीं मिलने से काम अटक गया। इन चरणों में गोगुंदा के नाथियाथल व अंबावा में बांध बनने है।
3. सलूंबर में जिला चिकित्सालय
सलूंबर मुख्यालय पर स्थित चिकित्सालय को जिला मुख्यालय का दर्जा देने की घोषणा। वहां पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है, बजट में सरकार इसका ऐलान कर सकती है।
4. मावली को नगर पालिका बनाना
मावली विस क्षेत्र में मावली मुख्यालय को नगर पालिका का दर्जा देना। मावली पंचायत को आसपास के गांवों को मिलाकर नगर पालिका बना सकते है। अभी इस विस क्षेत्र में फतहनगर ही नगर पालिका है।
5. कॉलेज खोलने
जिले के वल्लभनगर, भींडर, जावरमाइंस आदि क्षेत्रों में कॉलेज खोलने की मांग भी लम्बे समय से सामने है।

संभाग के जिलों की उम्मीदें

राजसमंद जिला

– मेडिकल कॉलेज
– राजसमंद झील में पानी लाने का मेगा प्रोजेक्ट
– कुंभलगढ़ में टाइगर रिजर्व

प्रतापगढ़ जिला

– जनजाति भवन के लिए बजट मिले
– प्रतापगढ़ में रेल लाइन के लिए 50 फीसदी राशि का प्रावधान

बांसवाड़ा जिला
– मक्का प्रोसेसिंग यूनिट्स मिले
– स्थानीय स्तर पर रोजगार
– मेवाड़-वागड़ पर्यटन व धार्मिक सर्किट

डूंगरपुर जिला

– डूंगरपुर-बांसवाड़ा रतलाम रेल लाइन के लिए बजट प्रावधान
– कड़ाणा बेक वाटर से डूंगरपुर को पानी
– डूंगरपुर में कृषि महाविद्यालय
bud_cm_gehlot.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो