उदयपुर

तीन साल में विभूति पार्क में नहीं लग सकी विभूतियों की प्रतिमा

अभी भी कुछ ही महापुरुषों की प्रतिमाएं तैयार हुई

उदयपुरSep 27, 2019 / 01:03 pm

Mukesh Hingar

तीन साल में विभूति पार्क में नहीं लग सकी विभूतियों की प्रतिमा

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. फतहसागर की पाल पर विभूति पार्क में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाने की योजना के नींव रखने को तीन साल हो गए, लेकिन अभी तक प्रतिमाएं नहीं लगी। नगर निगम का दावा है कि प्रतिमाएं लगाने के लिए फाइल अनुमोदन के लिए संभागीय आयुक्त को भेज रखी है, दूसरी तरफ अभी कुछ ही प्रतिमाएं तैयार हुई है। देवाली वाले छोर पर फतहसागर पाल के सामने स्थित विभूति पार्क में 9 विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित करने का नगर निगम ने निर्णय किया था और उस पर कार्य शुरू किया था, लेकिन अभी तक वहां सिर्फ स्ट्रक्चर खड़े हुए हैं, प्रतिमाएं नहीं लगी। शहर विधायक व नगर निगम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था और बताते हैं कि यह कार्य छह महीने में ही होना था, लेकिन अभी तक नहीं हुआ। निगम इसके पीछे मामले को कोर्ट में जाने से अटकने की बात कह रहा है।

जनवरी 2016 में किया था भूमि पूजन
वैसे 31 जनवरी, 2016 को विभूति पार्क में प्रतिमा लगाने के कार्य का भूमि पूजन किया था, इसके बाद झील प्रेमियों ने यहां पेडेस्टल से फतहसागर की पाल को नुकसान पहुंचने की बात कहते हुए विरोध किया। मामला हाईकोर्ट में चला गया। इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत वापस कार्य शुरू हुआ, लेकिन प्रतिमाएं अभी तक नहीं लगी।

इन महापुरुषों की लगनी हैं प्रतिमाएं
– रानी पद्मिनी
– राणा सांगा
– राणा कुंभा
– बप्पारावल
– राजसिंह
– राणा हमीर सिंह
– केसरी सिंह बारहठ
– विजय सिंह पथिक
– गोविंद गुरु
पद्मिनी की प्रतिमा तीन महीने में लगानी थी
दिसम्बर, 2017 में जब पद्मावत फिल्म का विवाद चल रहा था, तब तत्कालीन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और उदयपुर के महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने जयपुर में मूर्तिकार से मिले और कहा था कि तीन महीने में प्रतिमा तैयार कर दें,
ताकि स्थापना की जा सके।
इनका कहना है…

अभी कुछ प्रतिमाएं तैयार हो गई हैं और हमारी तैयारी भी पूरी है। हमने संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्रतिमा लगाने के लिए फाइल अनुमोदन के लिए भेज रखी है। वहां से स्वीकृति मिलते ही पार्क में प्रतिमाएं लगाना शुरू कर देंगे। मामला कोर्ट में जाने से देरी हुई थी।
– चन्द्रसिंह कोठारी, महापौर

Home / Udaipur / तीन साल में विभूति पार्क में नहीं लग सकी विभूतियों की प्रतिमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.