उदयपुर

लोकतंत्र के पर्व में युवाओं की अधिक भागीदारी

– युवाओं ने किया सर्वाधिक मतदान- 18 से 50 वर्ष के 1.27 लाख मतदाताओं ने डाले वोट- 50 वर्ष से ऊपर के 72 हजार मतदाताओं ने किया अधिकार का प्रयोग

उदयपुरNov 18, 2019 / 12:50 pm

Dhirendra

लोकतंत्र के पर्व में युवाओं की अधिक भागीदारी

धीरेंद्र्र्र्र् कुमार जाेशी/उदयपुर. निकाय चुनावों में युवाओं ने सर्वाधिक मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया को उम्र के दो चरणों में गिना जाए तो 18 से 50 वर्ष के 1 लाख 27 हजार 547 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार 50 वर्ष से ऊपर के 72 हजार 774 मतदाताओं ने मतदान किया। ऐसे में निकाय चुनाव में युवा मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही।
निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतदान में 18 से 50 वर्ष के कुल 1 लाख 13 हजार 363 पुरुष मतदाताओं में से 66 हजार 750 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं इस उम्र वर्ग की महिला मतदाताओं में से कुल 1 लाख 12 हजार 470 में से 60 हजार 797 मतदाताओं ने मतदान किया। इधर, 50 वर्ष से ऊपर के पुरुष मतदाताओं ने कुल 61 हजार 15 में से 38 हजार 258 मतदाताओं ने मतदान किया। इस उम्र वर्ग की महिला मतदाताओं ने कुल 59 हजार 653 में से 34 हजार 516 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
प्रतिशत में ऐसे रहा मतदान
18 से 50 वर्ष के कुल पुरुष मतदाताओं में से 58.88 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार इस उम्र वर्ग की कुल महिला मतदाताओं में से 54.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया। इधर, 50 वर्ष से ऊपर के कुल पुरुष मतदाताओं में से 62.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं इस उम्र वर्ग की कुल महिला मतदाताओं में से 57.86 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.