scriptउदयपुर की 13वें से 7वें स्थान पर छलांग, अब तक की श्रेष्ठ रैंकिंग | Udaipur On 7th Rank In Education Department Ranking, Shala Darpan | Patrika News

उदयपुर की 13वें से 7वें स्थान पर छलांग, अब तक की श्रेष्ठ रैंकिंग

locationउदयपुरPublished: Aug 10, 2022 12:04:57 am

Submitted by:

madhulika singh

Education Department Ranking शिक्षा विभाग की मासिक रैंकिंग में दो सालों में पहली बार 7वें स्थान पर, प्रदर्शन में आया सुधार, टॉप 10 में संभाग के 3 जिले

TN School education department kicks off year-long movie fest

TN School education department kicks off year-long movie fest

Education Department Ranking राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने शाला दर्पण पर उपलब्ध डाटा के आधार पर जुलाई माह की रैंकिंग जारी की है। इसमें उदयपुर जिले की 2 साल बाद अब तक की श्रेष्ठ रैंकिंग है। इससे पहले अप्रेल माह में उदयपुर टॉप 10 में आया था। पिछले कुछ माह में उदयपुर ने अपना प्रदर्शन काफी बेहतर किया है। यही कारण है कि उदयपुर पिछले माह जहां 13वें स्थान पर पहुंचा था, वहीं अब 6 पायदान आगे छलांग लगाई है।
डूंगरपुर 8वें और चित्तौड़ 10वें स्थान पर

शिक्षा विभाग की रैंकिंग के अनुसार, इस बार गंगानगर ने प्रथम स्थान तो बूंदी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, जयपुर का तीसरा स्थान रहा है। अच्छी बात यह है कि इस बार ना केवल उदयपुर का प्रदर्शन सुधरा है, बल्कि उदयपुर संभाग के अन्य जिलों का प्रदर्शन भी अच्छा हुआ है। संभाग के 3 जिलों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। उदयपुर का जहां 7वां स्थान है, वहीं डूंगरपुर का 8वां और चित्तौड़गढ़ का 10वां स्थान है। वहीं, बांसवाड़ा का 19वां, राजसमंद का 25वां और प्रतापगढ़ का 26वां स्थान है।
सेमारी ब्लॉक प्रथम

जिले की ब्लॉक आधारित रैंकिंग में सेमारी ब्लॉक इस माह भी प्रथम स्थान पर रहा है। सेमारी ने 217.62 अंकों के साथ उदयपुर जिले में 17 ब्लॉकों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 211.83 अंक के साथ फलासिया द्वितीय और 207.74 अंक के साथ वल्लभनगर ब्लॉक तीसरे स्थान पर रहा है।
रैंकिंग में संभाग के जिलों की स्थिति

जिला – करंट स्कोर – रैंक

उदयपुर – 186.76 – 7

डूंगरपुर – 185.22 – 8

चित्तौडगढ़़ – 182.86 – 10

बांसवाड़ा – 179.54 – 19
राजसमंद – 177.08 – 25

प्रतापगढ़ – 176.24 – 26

इस साल अब तक उदयपुर की रैँकिंग –

जनवरी – 33

फरवरी – 22मार्च – 17

अप्रेल – 10मई – 17
जून – 13जुलाई – 7

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो