ओलम्पियाड में अव्वल रहे बच्चों को दी ट्रॉफी
उदयपुरPublished: Jan 26, 2023 12:32:22 am
सीपीएस स्कूल ने समारोह पूर्वक किया बच्चों का उत्साह


ओलम्पियाड में अव्वल रहे बच्चों को दी ट्रॉफी,ओलम्पियाड में अव्वल रहे बच्चों को दी ट्रॉफी
उदयपुर. न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पियाड में श्रेष्ठ परिणाम लाकर विद्यालय और अभिभावकों का नाम भी रोशन किया। स्कूल की ओर से भी बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
समाराेह के मुख्य अतिथि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी थे। विद्यालय की चैयरपर्सन अलका शर्मा ने बताया कि सांइस ओलम्पियाड फाउंडेशन-नई दिल्ली की ओर से हुए नेशनल सांइस ओलम्पियाड तथा मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। फाउंडेशन की ओर से इन छात्रों को 1000 रुपए, गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रान्ज मेडल, मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन, सर्टीफीकेट ऑफ एक्सीलेंस तथा सर्टीफीकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया जाएगा।