दौसा में उदयपुर के खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक
महिला वर्ग प्रदेश में रही उपविजेता

उदयपुर. बांदीकुंई दौसा में आयोजित 17वीं राजस्थान राज्य सब जूनियर एवं मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर छह स्वर्ण, एक रजत एवं चार कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया। महिला वर्ग में राज्य टीम चैंपियनशिप में उपविजेता का खिताब जीता।
जिला पावर लिफ्टिंग संघ सचिव विनोद साहू ने बताया कि 53 किलोग्राम भार वर्ग में सेन्ट्रल अकादमी स्कूल, सरदारपुरा के विद्यार्थी गौरव साहू ने डेड लिफ्ट में नया राज्य कीर्तिमान बनाते हुए कुल 367.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं 57 किलोग्राम में प्राची सोनी ने 237.५ किग्रा उठाकर स्वर्ण, 84 किलोग्राम भार वर्ग में नीलम डांगी ने 270.5 से स्वर्ण पदक हासिल किया। मास्टर वर्ग में 83 किलोग्राम भार वर्ग में ओम प्रकाश चौहान ने स्वर्ण, 93 किलोग्राम मास्टर वन में चंद्रेश सोनी ने स्वर्ण, 93 किलोग्राम मास्टर टु वर्ग में दिनेश व्यास ने स्वर्ण, 52 किग्रा में माही चौहान ने 222.5 किलो वजन से रजत, 59 किग्रा में विनय सोनी ने 355 किलो से कांस्य, 74 किग्रा में प्रथम गुर्जर ने 270 किलो वजन उठाकर कांस्य, 43 किग्रा में पल्लवी चौबीसा ने कांस्य, 72 किग्रा मास्टर थ्री में हरीश चावला ने कांस्य पदक जीता। अच्छे प्रदर्शन पर जिला खेल अधिकारी अमृत लाल कल्याणी ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। टीम मैनेजर कमलेश शर्मा, महिला टीम मैनेजर धापू लोहार व टीम के कोच चंद्रेश सोनी थे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज