उदयपुर

त्रिकोणीय मुकाबले के लिए फिर से तैयार, कांग्रेस-भाजपा या जनता सेना का होगा ‘किरदार

udaipur updateudaipur political news लॉटरी के बाद राजनीतिक संगठनों के वरिष्ठों में हलचल तेज

उदयपुरDec 22, 2019 / 01:11 am

Sushil Kumar Singh

त्रिकोणीय मुकाबले के लिए फिर से तैयार, कांग्रेस-भाजपा या जनता सेना का होगा ‘किरदार

उदयपुर/ कानोड़. udaipur Political news स्थानीय नगर पालिका चुनाव के बाद भींडर पंचायत समिति के शनिवार को लॉटरी से तय हुए प्रधान व सरपंच पदों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां एक बार फिर से तेज हो गई हैं। कई सीटों पर अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिलने से कई बड़े चेहरों पर मायूसी दिखाई दी तो कई चेहरों ने दावेदारी मजबूत करने के साथ खुद का साबित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी। भींडर पंचायत समिति एवं अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित चुनाव में जनता सेना की तैयारियों ने एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा को मजबूत उम्मीदवारी के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है। पंचायत समिति क्षेत्र की अधिकांश सीटों पर होने वाले त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर यहां रणनीतिकारों में चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है।
कानोड़ के निकट ग्राम पंचायत सारंगपुरा (कानोड़) जहां पूर्व में ओबीसी पुरूष की सीट पर करीब 10 साल से सरपंच उदयलाल जाट सहित उनका परिवार के सदस्य सत्ता पर काबिज है। इस बार अनुसूचित जनजाति की सीट आते ही परिवार विशेष को सत्ता से बाहर होना पड़ेगा। आकोला में सामान्य पुरूष की सीट पर दिनेश चौधरी सत्ता संभाले हुए हैं। इस बार जनरल महिला को यह सत्ता सौंपनी होगी। ओबीसी बहुल क्षेत्र पीथलपुरा ग्राम पंचायत में एसी महिला की सीट पर स्नेहलता मेघवाल ने बागडोर संभाल रखी थी, लेकिन इस फिर से सत्ता की आस लगाए सरपंच को निराशा हाथ लगी है। ओबीसी महिला को सरपंच के लिए चुनना पड़ेगा । सारंगपुरा (भीण्डर) , सालेड़ा व लूणदा में जनरल पुरूष की सीट आने से यहंा चुनावी दंगल रोचक होने की आशंकाएं बन रही है। अमरपुरा जागीर में इस बार जनजाती महिला के हाथ में गांव की सरकार होगी।
जनरल सीट पर दावेदारों की लंबी सूची
पंचायत समिति क्षेत्र की वह पंचायतें जहां, सामान्य पुरूष या महिला को चुनाव लडऩे का मौका मिला है। अभी से दावेदारों की लंबी सूची बन गई है। समान्य सीट पर हर पंचायत से चुनाव में दर्जन भर उम्मीदवार किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं।
कहां कौन लड़ सकता चुनाव
कानोड़ के निकट की पंचायतों के हाल देखे तो लॉटरी के बाद कोई चेहरा खुलकर सामने नहीं दिख रहा, लेकिन कुछ तस्वीरें जो हालात को बयां कर रहीं हैं। उसके अनुसार आकोला पंचायत में सामान्य महिला की सीट पर चौधरी, राजपूत व रावत (मीणा) समाज के बीच मजबूत दावेदारी रखी जा सकती है। पीथलपुरा पंचायत क्षेत्र पाटीदार व जाट समाज के प्रभुत्व वाला है, जहां दोनों ही समाजों में कड़ी टक्कर हो सकती है। सारंगपुरा भीण्डर में सामान्य पुरुष के नाम पर सूची लंबी है। udaipur political news सालेड़ा पंचायत हमेशा से राजनीतिक अखाड़े का केंद्र रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.