scriptउदयपुर ने इस मामले में दी है टू स्टार की अर्जी, पढ़िए पूरी खबर…. | udaipur rating about swachhata survekshan 2018 | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर ने इस मामले में दी है टू स्टार की अर्जी, पढ़िए पूरी खबर….

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 27, 2018 / 07:00 pm

Sikander Veer Pareek

धीरेन्द्र जोशी/उदयपुर . स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए अब स्टार रेटिंग प्रक्रिया के तहत रेटिंग दी जाएगी। उदयपुर नगर निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। फिलहाल निगम टू स्टार रेटिंग के लिए आवेदन करने जा रहा है। बाद में इस रेटिंग को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए निगम ने आमजन से इस आवेदन पर आपत्तियां भी मांगी है। निगम को साफ-सफाई के कामकाज का स्व आकलन करना होगा और स्वयं रेटिंग करनी होगी। जो रेटिंग स्टार दिया जा रहा है, उसमें वह सब कार्य पूरे करने होंगे जो उसके क्षेत्र में आते हैं। कार्य और सुविधाओं में जैसे-जैसे बढ़ोतरी होगी, वैसे-वैसे स्टार रेटिंग सुधरती जाएगी। निगम ने इसकी शुरुआत 2 स्टार रेटिंग से करने का निर्णय किया है क्योंकि उदयपुर में जो कामकाज इस सर्वेक्षण के तहत चल रहा है वह उसी पैरामीटर में आ रहा है।
होटलों की तरह ऐसे दिए स्टार रेटिंग
1 स्टार : 60 प्रतिशत घरों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, 25 प्रतिशत घरों में कचरे की अलग-अलग छंटनी व 25 प्रतिशत सार्वजनिक स्थानों पर हरे व नीले डस्टबिन लगे होने चाहिए।
2 स्टार : 50 प्रतिशत घरों से कचरा संग्रहण व इतना ही प्रतिशत घरों का कचरा अलग-अलग छंटनी होना चाहिए। न्यूनतम 50 प्रतिशत सार्वजनिक स्थानों पर दोनों तरह के डस्टबिन होने चाहिए।
3 स्टार : कचरा संग्रहण 80 प्रतिशत होना चाहिए। इतने ही प्रतिशत घरों से अलग-अलग छंटनी व सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन लगाने होंगे।
4 से 7 स्टार : शत प्रतिशत घरों से कचरा संग्रहण, गीले व सूखे कचरे का अलग से संग्रहण सभी जगह पर डस्टबिन हो, सार्वजनिक स्थानों पर कंटेनर नहीं दिखे।
READ MORE : Patrika Live : उदयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो By मुकेश हिंगड़


इनका कहना है…
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के तहत हमने 2 स्टार रेटिंग के लिए आवेदन कर रहे है, इसके लिए शहरवासियों को कोई आपत्ति हो तो वे 15 दिन में दर्ज करवा सकते हैं। – सिद्धार्थ सिहाग, आयुक्त नगर निगम

Home / Udaipur / उदयपुर ने इस मामले में दी है टू स्टार की अर्जी, पढ़िए पूरी खबर….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो