उदयपुरPublished: Nov 02, 2023 10:37:03 am
Kirti Verma
इस साल लगातार खराब रैंकिंग के बाद आखिरकार उदयपुर ने अपना प्रदर्शन सुधारा और पहली बार टॉप 5 जिलों में शुमार हुआ है। उदयपुर ने 11वें स्थान से सीधे चौथे स्थान पर छलांग लगाई है।
उदयपुर . इस साल लगातार खराब रैंकिंग के बाद आखिरकार उदयपुर ने अपना प्रदर्शन सुधारा और पहली बार टॉप 5 जिलों में शुमार हुआ है। उदयपुर ने 11वें स्थान से सीधे चौथे स्थान पर छलांग लगाई है। दरअसल, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से शाला दर्पण पर उपलब्ध डाटा के आधार पर हर माह की रैंकिंग जारी की जाती है। अक्टूबर माह की रैंकिंग में उदयपुर जिला पूरे 9 महीने बाद टॉप 5 में आया है। गौरतलब है कि इससे पहले उदयपुर का प्रदर्शन बेहद खराब चल रहा था और लगातार यह संभाग के जिलों से भी पिछड़ रहा था।