scriptUdaipur News: सितम्बर में सितम ढा रहे सड़कों के गड्ढे, माह अंत तक भी सुधार होना संभव नहीं | Udaipur roads news no improvement possible even by the end of the month | Patrika News
उदयपुर

Udaipur News: सितम्बर में सितम ढा रहे सड़कों के गड्ढे, माह अंत तक भी सुधार होना संभव नहीं

Udaipur News: शहर की मुख्य सड़कें ही नहीं शहर से जुड़े पेराफेरी के क्षेत्र और गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के भी बुरे हाल है।

उदयपुरSep 16, 2024 / 03:10 pm

Alfiya Khan

udaipur road
उदयपुर। बरसात के कारण बिगड़ी सड़कें शहरवासियों के लिए परेशानी बनी हुई है। शहर की मुख्य सड़कें ही नहीं शहर से जुड़े पेराफेरी के क्षेत्र और गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के भी बुरे हाल है। टूटी सड़कों के कारण धूल के गुबार उठ रहे हैं, जो वाहन चालकों के लिए परेशानी बन रहे हैं। सितबर आधा बीतने तक भी स्थिति जस की तस है।
अगस्त के अंतिम सप्ताह में लगातार बरसात से सड़कों की हालत बिगड़ी थी। इसके बाद कई दिनों तक तो सुध नहीं ली गई। बरसात का दौर थमे भी करीब 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन सड़कों को सुधारने की गति इतनी धीमी है कि सितबर खत्म होने तक भी सुधार होता नहीं दिख रहा है। हालांकि मुय चौराहों से जुड़ी कुछ सड़कों पर पेचवर्क किया गया है। सूखे बीत रहे दिनों में सड़कों से उठ रही धूल आफत बन रही है। अधिकांश सड़कों पर धूल के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें

खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर: केन्द्र सरकार से राजस्थान को मिली बड़ी सौगात, यहां बनेगा खेल स्टेडियम

पर्यटक भी खा रहे हिचकोले

शहर में आने वाले पर्यटक भी खराब सड़कों की स्थिति से परेशान है। अहमदाबाद मार्ग से शहर में प्रवेश करते हुए पटेल सर्कल तक कई जगह ऐसी आती है, जहां सड़क पर गड्ढे हो रहे हैं। इसी तरह से सुखेर मार्ग की हालत भी अच्छी नहीं है। इधर, शहर से जुडऩे वाले अन्य रास्तों की हालत भी खराब है।

परेशानी भरे रास्ते कई

शहर में कुछ रास्ते ऐसे हैं, जो कानूनी प्रक्रिया में उलझे हुए हैं। ऐसे में वहां पहले ही पक्की सड़क नहीं बन पाई थी। अब बरसात के बाद बिगड़े हालात से ऐसे रास्तों से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे रास्तों में आयड़ पुलिया आइनॉक्स से दुर्गा नर्सरी से जुड़े मार्ग और टेकरी-मादड़ी लिंक रोड से नए 100 फीट रोड के बीच ऐसी स्थिति है। ऐसे शहर में और भी मार्ग है, जहां से गुजरना मुश्किल भरा है।

Hindi News / Udaipur / Udaipur News: सितम्बर में सितम ढा रहे सड़कों के गड्ढे, माह अंत तक भी सुधार होना संभव नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो