उदयपुर

स्कूल राज्य स्तरीय जूडो में उदयपुर उपविजेता

JUDO: छात्र वर्ग में दो स्वर्ण, एक-एक रजत व कांस्य तथा छात्रा वर्ग में एक रजत व दो कांस्य पदक जीते

उदयपुरSep 19, 2019 / 02:33 am

Manish Kumar Joshi

स्कूल राज्य स्तरीय जूडो में उदयपुर उपविजेता

उदयपुर. कांकरोली में सम्पन्न राज्य स्तरीय विद्यालयी अंडर-14 छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता में उदयपुर छात्र टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अर्जित किया। टीम ने छात्र वर्ग में दो स्वर्ण, एक-एक रजत व कांस्य तथा छात्रा वर्ग में एक रजत व दो कांस्य पदक जीते।
छात्र वर्ग के 25 किग्रा वर्ग में मुकेश मीणा राउप्रावि पिपलिया एवं 35 किग्रा में परमवीर सेंट मैथ्यूज स्कूल ने स्वर्ण पदक,50 किग्रा में प्रणय सेन महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल ने रजत एवं 40 किग्रा में नीलेश खटीक नोबल इंटरनेशनल स्कूल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह छात्राओं के 36 किग्रा भार वर्ग में दिव्या पंवार श्रीजी पब्लिक स्कूल ने रजत, 40 किग्रा में खुशी पंवार श्रीजी पब्लिक स्कूल, 32 किग्रा में टीना कुमारी भील राउप्रावि वाजमिया, 44किग्रा से अधिक भार वर्ग में डोली सिंह एमडीएस स्कूल ने कांस्य प्राप्त किया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी स्कूल नेशनल पूणे में राजस्थान जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
छठे दिन शातिरों के बीच हुए कड़े मुकाबले

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में ऑरबिट रेसोर्ट, न्यु भोपालपुरा में चल रही लेकसिटी इन्टरनेशनल ओपन ग्रेंडमास्टर शतरंज प्रतियोगिता के छठे दिन शातिरों के बीच कड़े मुकाबले हुए। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के अलावा आर्मीनिया, बांग्लादेष, चिली, इजिप्ट, ईरान, नेपाल, रूस, सिंगापुर, श्रीलंका, स्लोवाकिया, अमेरिका, मालदीव जैसे देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Home / Udaipur / स्कूल राज्य स्तरीय जूडो में उदयपुर उपविजेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.