scriptUdaipur's Neetu is traveling to five countries by taking lift | गजबः राजस्थान की बेटी कर रही कमाल, सिर्फ लिफ्ट लेकर घूमने निकली 5 देश, बनाएंगी वर्ल्ड रिकॉर्ड | Patrika News

गजबः राजस्थान की बेटी कर रही कमाल, सिर्फ लिफ्ट लेकर घूमने निकली 5 देश, बनाएंगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

locationउदयपुरPublished: Aug 26, 2023 12:09:42 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

अगर कोई कहे कि आपको 5 देशों की यात्रा करनी है और वो भी बिना पैसे के तो शायद आप यात्रा का विचार ही छोड़ दें

neetu.jpg
मधुलिका सिंह, उदयपुर। अगर कोई कहे कि आपको 5 देशों की यात्रा करनी है और वो भी बिना पैसे के तो शायद आप यात्रा का विचार ही छोड़ दें, लेकिन इस असंभव कार्य को संभव कर रहीं हैं नीतू चोपड़ा। नीतू इन दिनों लिफ्ट लेकर बिना पैसे के पांच देशों की यात्रा पर निकली हुई हैं। वे नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाइलैंड व बांग्लादेश की यात्रा करेंगी। वे इस यात्रा के जरिए नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाएंगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नीतू वर्ल्ड रेकॉर्ड बना चुकी हैं। वे मूलत: बालोतरा से हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से काम के सिलसिले में उदयपुर में रह रही हैं और यही अब उनका दूसरा घर बन चुका है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.