उदयपुरPublished: Dec 04, 2022 08:23:25 am
bhuvanesh pandya
जी-20 शेरपा सम्मेलन आज से, चार दिवसीय आयोजन में दो दिन होगा गंभीर मंथन
भुवनेश पण्ड्या
लेकसिटी के नाम से ख्यात उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय अति विशिष्ट मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है। पूरी दुनिया की निगाहें इस खूबसूरत शहर पर लगी हुई हैं। रविवार शाम तक 29 देशों के 145 अतिविशिष्ट प्रतिनिधि शहर के तीन पंचतारा होटलों में पहुंच जाएंगे। उनके साथ ही लगभग साढ़े तीन सौ मेहमानों की भी उपस्थिति रहेगी। आयोजन की तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया एवं अति विशिष्ट क्षेत्रों में आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई।
चार से सात दिसंबर तक होने वाले जी-20 शेरपा सम्मेलन के लिए पांच सितारा होटल्स बुक किए गए हैं। रविवार शाम को होटल लीला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ये मेहमान शिरकत करेंगे। वहीं सोमवार सुबह 8.30 बजे से फतह प्रकाश में बैठक शुरू होगी।