scriptअरे सरकार इन गरीबों पर भी दो ध्यान… आजादी के बाद से अब भी सैकड़ों गांव ऐसे जहां कोसों चलने पर दिखती है ‘मोटर’, परिवहन के साधन ही नहीं | udaipur transport news | Patrika News

अरे सरकार इन गरीबों पर भी दो ध्यान… आजादी के बाद से अब भी सैकड़ों गांव ऐसे जहां कोसों चलने पर दिखती है ‘मोटर’, परिवहन के साधन ही नहीं

locationउदयपुरPublished: Aug 20, 2019 01:41:48 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

अरे सरकार इन गरीबों पर भी दो ध्यान… आजादी के बाद से अब भी सैकड़ों गांव ऐसे जहां कोसों चलने पर दिखती है ‘मोटर’, परिवहन के साधन ही नहीं

transport news

अरे सरकार इन गरीबों पर भी दो ध्यान… आजादी के बाद से अब भी सैकड़ों गांव ऐसे जहां कोसों चलने पर दिखती है ‘मोटर’, परिवहन के साधन ही नहीं

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
अनुसूचित जनजाति उपयोजना क्षेत्र में आदिवासियों के नाम पर केन्द्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं में करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद विकास कोसों दूर है। उदयपुर संभाग की जमीनी हकीकत सारे दावों की पोल खोल रही है। संभाग की 60 ग्राम पंचायतें ऐसी है, जो परिवहन सेवाओं से दूर है। मजदूरी के लिए इन पंचायतों के लोग प्रतिदिन मीलों पैदल सफर कर गंतव्य तक पहुंचते हैं। वाहनों की बात करें तो इस संभाग के ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ 151 व अन्य क्षेत्र में 1839 बसें संचालित हैं, जो अन्य संभाग के मुकाबले काफी कम है। आदिवासी बहुल क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं होने पर राजस्थान पत्रिका ने इसके कारण की पड़ताल की तो परिवहन सेवाओं के वाहनों के किराए वृद्धि के कारण अवैध वाहनों का संचालन सामने आया। साथ ही कई पंचायतें ऐसे मिली जो आज तक सार्वजनिक परिवहन वाहन नहीं पहुंचे।

आदिवासियों की तरह ही परिवहन सेवा भी पिछड़ी अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवा राज्य के अन्य जिलों से बेहद कमजोर है। सीकर एवं अजमेर से तुलना की जाए तो सीकर परिवहन संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में 1143 एवं अन्य क्षेत्रों में 4223 तथा अजमेर परिवहन संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में 536 एवं अन्य क्षेत्रों में 3509 बसें संचालित हैं जबकि उदयपुर परिवहन संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 151 बसें व अन्य क्षेत्रों में 1839 बसों की परिवहन सेवाएं उपलब्ध हैं। इस प्रकार मुख्य रुप से अनुसूचित क्षेत्र में मिनी तथा बड़ी बसों की भारी कमी है।

परिवहन सेवाओं से वंचित पंचायतें
उदयपुर – 29बांसवाड़ा – 4डूंगरपुर – 22प्रतापगढ़ – 5– इन क्षेत्रों की पंचायतों में नहीं सार्वजनिक परिवहन सेवाजिला – बांसवाड़ा गढ़ी-पाराहेड़ा, छोटी सरवन-कुंडल, गांगडतलाई- सालिया, छोटी सरवन-दानक्षरीडूंगरपुर आसपुर-देवला, नेपालपुर, सिमलवाड़ा-बाकड़ा, धुका, कनबा, खरपेड़ा, सागवाड़ा-वेण, डूंगरपुर-बटका फला, लोलकपुर, वलोता, पालगामड़ी, पालदेवल, झोंथरी-चारवाड़ा, भटका, चिखली-जोरावरपुरा, शिशोत, उड़डिय़ान, गलियाकोट-बाबा की बार, बिछीवाड़ा-आसियावाव, कवालियादरा, लाम्बड़ा भाटड़ा व पंचमहुड़ीप्रतापगढ़प्रतापगढ़-पाल, मेडिंया खेड़ी, अरनोद-रायपुर जंगल, पीपलखूंट-नालपाड़ा व धरियावद-भांडला
उपनगरीय मार्ग खुले तो रुके ओवरलोडिंग
उदयपुर- खेरवाड़ा से राणी वाया गोदावरी, छाणी, नयागांव, पहाड़ा – गोगुन्दा से कोटड़ा वाया जसवंतगढ़, खोखरिया नाल,देवला- उदयपुर से फलासिया वाया नाई, पई, उंदरी, झाड़ोल, कोल्यारी – उदयपुर से ऋषभदेव वाया टीडी,पणुना, बारां,परसाद, पीपली अ व पीपली ब डूंगरपुर- डूंगरपुर से खेरवाड़ा वाया इन्द्रखेत, सतीरामपुर, देवल, मोतली मोड़ – डूंगरपुर से सीमलवाड़ा वाया गेंजी, विकासनगर, झोंथरी, कारावाड़ा, धम्बोला – सागवाड़ा से गलियाकोट वाया खडग़दा, चितरी, बडऱी बांसवाड़ा – बांसवाड़ा से दानपुर वाया पांच नम्बर,छोटी सरवन- गढ़ी से आनंदपुरी वाया अरथुना छाजा प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ से धरियावद वाया देवगढ़, चिकलाड़, जवाहरनगर-2
जन घोषणा पत्र के अनुरूप परिवहन विभाग की ओर से सर्वे चल रहा है। शीघ्र ही रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी जाएगी। इसके बाद सरकार के दिशा निर्देशानुसार परिवहन सेवा की उपलब्धता पर काम किया जाएगा।
डॉ.मन्नालाल रावत, प्रादेशिक परिवहन सेवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो