scriptदिन में भी कंपकंपा रही है सर्दी, 8 डिग्री से नीचे पहुंचा न्यूनतम पारा | Udaipur : Udaipur Weather News | Patrika News

दिन में भी कंपकंपा रही है सर्दी, 8 डिग्री से नीचे पहुंचा न्यूनतम पारा

locationउदयपुरPublished: Dec 17, 2019 01:04:59 pm

Submitted by:

Dhirendra

– अब तक का सबसे कम तापमान, अलाव ताप कर व धूप के आगे बैठ राहत पाने का प्रयास

दिन में भी कंपकंपा रही है सर्दी

दिन में भी कंपकंपा रही है सर्दी

धीरेंद्र्र्र्र् कुमार जाेशी/उदयपुर. प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर शीतलहर का असर मेवाड़ पर भी पड़ रहा है। लेकसिटी में सुबह से ठिठुरन बरकरार रही। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव तापते और धूप के आगे बैठे नजर आए। सोमवार को अब तक का सबसे कम 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इससे ठंड का अहसास तेज रहा।
गत दिनों प्रदेश में कई जगह मौसम बदला। बादल छाने के साथ ही कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि हुई। इससे अधिकांश जगह तेजी से तापमान नीचे आया। मेवाड़ में बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हुआ और तापमान में गिरावट शुरू हुई।
ठंडी हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन

तापमान कम होने के साथ ही अब दिन में भी ठिठुरन का अहसास होने लगा है। हल्की ठंडी हवाओं से धूप सुहाने लगी है। लोग घंटों धूप के आगे बैठ रहे हैं। खुले में काम करने वाले लोग सुबह और शाम को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
सूरज ढलने के साथ ही कम हो जाता है ट्रैफिक

शहर के सडक़ों पर शाम को सूरज ढलने के साथ ही ट्रैफिक कम हो जाता है। रात को लोग जल्दी ही घरों में पहुंचने लगे हैं। ऐसे में सडक़ें जल्दी सूनी हो रही है। इधर, सुबह देर तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे।
1.2 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान

डबोक स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 20.0 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को क्रमश: 20.2 और 09.0 डिग्री दर्ज किया गया था। ऐसे मेंअधिकतम तापमान में जहां 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई, वहीं न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई। यह अब तक का सबसे कम तापमान है। इससे पूर्व 8 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस और 15 दिसंबर को अधिकतम तापमान में 20.2 डिग्री दर्ज किया गया था।
ऐसे रहा तापमान में उतार-चढ़ाव

तारीख … अधिकतम … न्यूनतम
11 दिसंबर … 26.4 … 09.5

12 दिसंबर … 25.6 … 13.4
13 दिसंबर … 25.6 … 12.0

14 दिसंबर … 21.0 … 10.0
15 दिसंबर … 20.2 … 09.0
16 दिसंबर … 20.0 … 7.8

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो