विधायक शक्तावत को अंतिम नमन, मोक्ष रथ से उदयपुर से भींडर तक अंतिम यात्रा रवाना
पायलट, रघु शर्मा व खाचरियावास भी भींडर पहुंच रहे
उदयपुर. वल्लभनगर विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पार्थिव देह गुरुवार तडक़े उदयपुर पहुंची। यहां सुबह न्यू फतहपुरा स्थित उनके निवास पर बड़ी संख्या में लोगों व कांग्रेसजनों ने दूर से ही नमन किया।
बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनका पार्थिव देह कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए भींडर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में जगह-जगह लोगों उनको अंतिम नमन करने के लिए जमा थे। साथ साथ सैकड़ों वाहन चल रहे थे।
कार्यकर्ता शक्तावत अमर रहे के नारे लगा रहे थे। देबारी, डबोक, दरोली, भटेवर, खेरोदा सहित रास्ते में कई गांवों में कार्यकर्ताओं ने उनको नमन किया। भींडर कस्बे में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। शक्तावत के निधन पर भींडर में बाजार बंद है।
इधर, चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा बुधवार रात को ही उदयपुर पहुंच गए। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सीधे भींडर पहुंचेंगे। खाद व बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द राठौड़, जीआर खटाना, सुरेश मोदी, विधायक पीआर मीणा, बृजेन्द्र ओला, हरीश मीणा, मुरारीलाल मीणा आदि भी पहुंच गए।

पीलिया व कोविड से बिगड़ गई तबियत
दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में उनके निधन होने की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। शक्तावत के बड़े भाई भींडर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शक्तावत ने बताया कि गजेन्द्र करीब सवा महीने से दिल्ली में उपचार करवा रहे थे। एक साल पहले उन्हें पीलिया हुआ था जो अभी वापस रिपीट हो गया था। उनको भूख नहीं लगने जैसे लक्षण लगे तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गयाए सुधार भी हुआ था। इसी दौरान निमोनिया सामने आयाए जिस पर कोविड का उपचार शुरू किया गया।
उल्लेखनीय है कि वे मेवाड़ में कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व गृहमंत्री स्वण् गुलाबसिंह शक्तावत के पुत्र थे। विधायक गजेन्द्र पूर्व डिप्टी सीएम पायलट के काफी करीबी माने जाते थे। वे पायलट के साथ मालेसर कैम्प में भी थे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज