
मानसी ने खेलों में रूचि के बावजूद अध्ययन जारी रखा है। वह अब उदयपुर के कॉलेज से प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में पढ़ाई कर रही है। साथ ही वुशू का प्रशिक्षण भी जारी है। मानसी के पिता एक किसान हैं। मानसी खेल और पढ़ाई के साथ घर का और पिताजी के साथ खेत में भी काम करती है। इसक अलावा अब वह राजस्थान पुलिस की तैयारी कर रही है। उसका सपना है कि वह राजस्थान पुलिस की तरफ से वुशू में राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं ओलंपिक तक खेलेगी। उसके लिए वह अभी प्रशिक्षण ले रही है। इस दौरान मानसी कई तरह के सम्मान से नवाजी गई है। उसे महिला दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है।