scriptचमकने लगी सर्दी, पांच दिन में साढ़े 3 डिग्री गिरा पारा अधिकतम 28.6, जबकि न्यूनतम 12 डिग्री पहुंचा | udaipur weather | Patrika News

चमकने लगी सर्दी, पांच दिन में साढ़े 3 डिग्री गिरा पारा अधिकतम 28.6, जबकि न्यूनतम 12 डिग्री पहुंचा

locationउदयपुरPublished: Nov 21, 2019 06:20:48 pm

चमकने लगी सर्दी, पांच दिन में साढ़े 3 डिग्री गिरा पारा अधिकतम 28.6, जबकि न्यूनतम 12 डिग्री पहुंचा

चमकने लगी सर्दी, पांच दिन में साढ़े 3 डिग्री गिरा पारा अधिकतम 28.6, जबकि न्यूनतम 12 डिग्री पहुंचा

चमकने लगी सर्दी, पांच दिन में साढ़े 3 डिग्री गिरा पारा अधिकतम 28.6, जबकि न्यूनतम 12 डिग्री पहुंचा

उदयपुर.लेकसिटी में लगातार पारे में गिरावट के साथ ही सर्दी का असर दिखने लगा है। सुबह- शाम सर्दी के चलते लोग ऊनी कपड़ों में लिपट कर निकल रहे हैं, वहीं रात को रजाई और गर्म कम्बल का सहारा ले रहे हैं। गली- मोहल्लों में कुछ स्थानों पर अलाव भी जलने शुरू हो गए है। मौमस विभाग के अनुसार बीते पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में साढ़े ३ डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है, वहीं अधिकतम तामान भी २४ से २८ डिग्री सेल्सियस के बीच उतार- चढ़ाव पर है।बदला खान पान का जायकासर्दी चमकने के साथ ही लोगों के रहन सहन और खान-पान पर मौसम का असर पड़ा है। घरों में गरमा गरम राब, घी और तिल्ली के तेल में ढोकले का स्वाद खूब भाने लगा है। सुबह और शाम के वक्त हल्की सर्द भरी हवा चलने से ठंडक बढ़ी हुई है। अलसुबह से सूर्योदय होने तक धुंध भी छाने लगी है। एेसे में गुनगुनी धूप सुहाने लगी है।सर्दी बढऩे से सुबह स्कूली बच्चे गर्म कपड़े व स्वेटर टोपी में स्कूल पहुंचे, वही बड़े भी शॉल स्वेटर में दिखे। आसमान में बादल छाए रहने से धूप में तेजी नहीं थी। पर्यटन स्थल व शहर के रमणीय स्थलों पर लोग गर्म व्यंजनों का सेवन करते दिखे। शाम को कई जगह लोग अलाव तापते नजर आए।वुलन मार्केट व तिब्बती बाजार में भीड़सर्दी शुरू होने के साथ ही गर्म एवं ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। शहर के टाउनहॉल स्थित वुलन बाजार व समोरबाग स्थित तिब्बती बाजार में भी कई लोग परिवार एवं दोस्तों के साथ जाकर पंसद के जैसेट, स्वेटल, शॉल, स्टाल खरीद रहे हैं।गजक रेवड़ी, गर्म दूध की बिक्री बढ़ीबाजारों में सर्दी की खुराक माने जाने वाले आइटम की बिक्री भी तेज हो गई है। शहर के बापू बाजार, सूरजपोल, बड़ा बाजार, हाथीपोल सहित कई जगह गजक, रेवड़ी के स्टॉल व फेरी करने वाले ठेलों पर बिक्री बढ़ गई है। शाम के वक्त भट्टी पर गरमा गरम दूध व राब पीने वालों की भीड़ लगने लगी है।

ट्रेंडिंग वीडियो