scriptUdaipur will lay foundation stones of 29 countries | उदयपुर रखेगा 29 देशों के मद्दों की नींव | Patrika News

उदयपुर रखेगा 29 देशों के मद्दों की नींव

locationउदयपुरPublished: Dec 02, 2022 09:51:46 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

- लेकसिटी बनेगी इस महान इवेंट की साक्षी - जी- 20 का शेरपा सम्मेलन हमारा गौरव

उदयपुर रखेगा 29 देशों के मद्दों की नींव
उदयपुर रखेगा 29 देशों के मद्दों की नींव

जी-20 सम्मेलन लेकसिटी के लिए एक महान अनुभव रहेगा। खास बात ये है कि शेरपा सम्मेलन में जो ड्राफ्ट तैयार होगा, वह सभी 29 देशों के लिए महत्वपूर्ण होगा। जी- 20 की अध्यक्षता मिलने के बाद यह पहला सम्मेलन होगा। यहां जो ड्राफ्ट तैयार होगा, वह वित्त मंत्रियों के स्तर का जो सम्मेलन आयोजित होगा उसमें रखा जाएगा, इसके बाद शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें सभी जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। ये उदयपुर के लिए इसलिए बेहतर होगा कि विश्व के ये सभी 29 शक्तिशाली देशों के पास जो दस्तावेज पहुंचेगा, उसमें उदयपुर का हवाला होगा, इतना ही नहीं बल्कि हमारे यहां से जिस आर्थिक व अन्य मुद्दों की नींव रखी जाएगी वह पूरी दुनिया की दिशा तय करेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.