scriptउदयपुर ने जीती स्टेट लेवल चैम्पियनशिप | Udaipur won the state level championship | Patrika News

उदयपुर ने जीती स्टेट लेवल चैम्पियनशिप

locationउदयपुरPublished: Nov 19, 2019 02:06:19 am

Submitted by:

Pankaj

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में खेल प्रतियोगिता

उदयपुर ने जीती स्टेट लेवल चैम्पियनशिप

उदयपुर ने जीती स्टेट लेवल चैम्पियनशिप

उदयपुर . राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में बच्चों की खेल प्रतियोगिता हुई।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रविन्द्र कुमार माहेश्वरी के निर्देशन में स्कूल से राज्यस्तर तक प्रतियोगिताएं हुई। जयपुर में राज्यस्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में उदयपुर का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडियार मावली के छात्र मोहित लौहार, हीरालाल भील, देवेन्द्र गिरी गोस्वामी, गोपाल सेन, दीपक प्रजापत, रोहन दया, विनोद लौहार, प्रहलाद गिरी, कुलदीपसिंह राठौड़, दिनेश भील, ललितगिरी गोस्वामी, सुखलाल गुर्जर ने प्रथम स्थान पाया। सेंट ग्रेगोरियस उच्च माध्यमिक विद्यालय खांराकुआ के हर्ष बाबेल ने दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। सेंट एंथोनीज सीनियर सेकण्डरी स्कूल गोवर्धन विलास की प्राची कच्छावा, शुभ पालीवाल, हर्षिता मारू, श्वेता अहारी, सिमरन, राशी शाह, प्रियल राणावत, प्रियल जैन, रिद्धी धुपिया, प्रांजली शर्मा, स्वाति व्यास ने खो-खो में द्वितीय स्थान पाया। नैन्सी कच्छावा को बेडमिंटन में स्वर्ण पदक मिला। सेंट एन्थोनीज की सपना खोखरिया ने ऊंची कूद में दूसरा स्थान पाया। राउमावि बडग़ांव की सुदीपा माना, वर्षा चौहान, सपना सुथार, आंचल तिवारी, गौरी रंगास्वामी, मीना बावरी, नगमा अंसारी, हेमलता मेघवाल, कोमल प्रजापत, नीतू कुमारी ने वॉलीबॉल में दूसरा स्थान पाया। डीपीएस की छात्रा गिरिजा मीणा, प्रीशा सिघंवी, कनिष्का कुर्दिया, तनीशा मोगरा, रानी सिसोदिया, संचिता श्रीवास्तव, राजश्री राठौड़, सुर्यादिता टांक, मोनिशा बापना, पलक पाहुजा, खुशी दोशी, लालित्य राठौड़ ने बॉस्केटबॉल में दूसरा स्थान पाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो