scriptआशियाने की बकाया किश्त, ब्याज से लेकर हिसाब-किताब एप पर देखे | uit udaipur new app launch in house holder all information available | Patrika News

आशियाने की बकाया किश्त, ब्याज से लेकर हिसाब-किताब एप पर देखे

locationउदयपुरPublished: May 01, 2021 12:44:07 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

कोविड में कहीं जाने की जरूरत नहीं, यूआइटी ने अपने आठ आवास योजनाओं की एप बनाई

बजट था 366 करोड़, कोरोना के बे्रेक से खर्च 150 करोड़ ही हुए

बजट था 366 करोड़, कोरोना के बे्रेक से खर्च 150 करोड़ ही हुए

उदयपुर. कोविड-19 के संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री जन आवास योजना एवं पीएमएवाई अफोर्डेबल हाउसिंग योजनाओं के जिनके नाम मकान खुले उनको अपने आशियाने की बकाया किश्त, ब्याज से लेकर उसका पूरा हिसाब-किताब अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में मिल जाएगा। यूआइटी ने एक एप शुरू की जिस पर पूरी जानकारी मिल जाएगी।
यूआइटी सचिव अरुण कुमार हासिजा ने बताया कि प्रन्यास की 8 योजनाओ में 7500 आवास मासिक किश्त पर आवंटित है। कोविड 19 की महामारी मे आवंटियों को बैंक में जाकर किश्त जमा करने में हो रही असुविधा के चलते मोबाइल एप तैयारा किया गया जिसके जरिए सारा काम हो जाएगा। वर्तमान में कुल 5904 आवंटित आवासों तथा 7 योजनाओं के आवंटियो को इस सुविधा से जोडा गया है, जिससे की न्यास को लगभग 40 करोड़ रूपये किश्तों की राशि प्राप्त होने की सम्भावना है।
ऐसे काम करेगा एप
उन्होंने बताया कि आवंटियों को स्मार्ट फोन पर यूआइटी उदयपुर के नाम से प्ले स्टोर से एव डाउनलोड करना होगा। आवंटी को एप पर अपना आधार संख्या, फ्लैट संख्या तथा मोबाइल नम्बर डालना होगा तथा ओटीपी के माध्यम से लागिन किया जा सकेगा।
एप से शिकायत भी दर्ज करवा सकते
एप में संबंधित आवंटी के बैंक स्टेटमेंट की समस्त जानकारी उपलब्ध होगी जिससे उसे न्यास मे सम्पर्क करने की कोई आवश्यकता नही रहेगी एवं कोई भी शिकायत या समस्या भी ऐप पर दर्ज करा सकेगा।
इन योजनाओं को जोड़ दिया
डांगियो की पंचोली, मेगा आवास बेडवास, दक्षिण विस्तार योजना (आर 1 से आर 4), पन्नाधाय नगर (आर 5), पन्नाधाय नगर दक्षिणी विस्तार, उमरड़ा व बिलिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो