scriptये है उदयपुर का जलीय जीव प्रेमी गांव, ग्रामसभा में मछली ठेका निरस्त करने का लिया प्रस्ताव | Unleagal Machali Tender In Bhatewar Pond | Patrika News

ये है उदयपुर का जलीय जीव प्रेमी गांव, ग्रामसभा में मछली ठेका निरस्त करने का लिया प्रस्ताव

locationउदयपुरPublished: Dec 30, 2018 09:54:02 pm

ग्रामसभा के दौरान मछली ठेका निरस्त करवाने का लिया गया प्रस्ताव

jeev

ये है उदयपुर का जलीय जीव प्रेमी गांव, ग्रामसभा में मछली ठेका निरस्त करने का लिया प्रस्ताव

हेमंत आमेटा/भटेवर. ग्राम पंचायत भटेवर के प्रमुख जलस्त्रौत भटेवरिया तालाब पर भीण्डर पंचायत समिति द्वारा मत्स्याखेट का ठेका पुन: जारी करने के बाद ग्रामीणों मे भारी रोष व्याप्त है जबकी इस तालाब के सौन्दर्यकरण को लेकर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा शुरू से विरोध कर ठेका निरस्त करवाने की मांग की जारही है। ग्रामिणो के अनुसार भटेवरिया तालाब में मछली पकडने, मछलियो को बडा करने को लेकर ठेकेदारो द्वारा विभिन्न प्रकार के केमिकलो का प्रयोग किया जाता है जिससे तालाब का पानी दुषित हो गया है और तालाब के आस पास कृषि भूमि होने से तालाब से सिंचाई की जाती है इस तरह हानिकारक पानी से फसलो पर भी अनुकूल प्रभाव पड रहा है। इसके साथ मवेशी भी इस दुषित पानी को नही पी रहे है। ग्राम पंचायत भटेवर में 24 अप्रेल को आयोजित ग्राम सभा के दौरान ग्रामिणो द्वारा उक्त तालाब से मछली ठेका को निरस्त करवाने मांग की गई। जिसमें तालाब से आने जाने के दौरान ग्रामवासियों व महिलाओ के साथ दुव्र्यवहार, मछली के अलावा अन्य जीवों को मारने, तालाब के पास मलबा व कचरा डालकर पानी को खराब करने संबंधित कई शिकायतों को ध्यान में रखकर मछली ठेका को निरस्त करवाने का प्रस्ताव लेकर पंचायत समिति भीण्डर को भेज दिया गया। इस पर पंचायत समिति द्वारा दिसम्बर माह तक उक्त तालाब में मछली पकडने को लेकर रसीद नही काटी गई। इसके बावजुद भी ठेकेदार द्वारा तालाब पर मछली पकडने को कार्य जारी रहा तो पंचायत द्वारा 21 दिसम्बर को ठेकेदार के खिलाफ खेरोदा थाना में मामला दर्ज करवाया गया। मामला दर्ज करवाने के बाद ठेकेदार व अधिकारियो की आपसी मिलीभगत से खानापूर्ती कर ठेके की रसीद काटने की जानकारी मिली है जिस पर ग्रामीणों में भारी रोष प्रकट करते हुए पंचायत में आकर विरोध प्रदर्शन किया।।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो