गींगला पसं. कुराबड ब्लॉक की चार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत हुए। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के फीला ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा, लालपुरा ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवदा और जगत ग्राम पंचायत की राजकीय आर्दश उच्च प्राथमिक विद्यालय रोबा तथा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुराबड ब्लॉक की चांसदा ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारवा को सेकण्डरी में क्रमोन्नत करने के आदेश हुए।
इधर, वगुरूवा विद्यालय क्रमोन्नत अदवास. पंचायत सर्किल के वगुरूवा राजस्व गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोनत होने के समाचार मिलते ही गांव में खुशी का माहौल फैल गया। विद्यालय में वर्तमान में 254 विद्यार्थी अध्यनरत है। विद्यालय ने पिछले 5 सालों से आठवी बोर्ड में शत-प्रतिशत परिणाम दिया है।
नहीं करना होगा 10 किमी सफर
वगुरूवा के विद्यार्थियों को कक्षा 8 उत्र्तीण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए गांव से 10 किलोमीटर पैदल चलकर अदवास जाना पड़ता था। संसाधन सुविधा के अभाव में यहां के विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही बालिकाओं को आठवीं के बाद पढ़ाई छोडऩी पड़ती थी। अभिभावक अपनी बेटी को दूर अकेला नहीं भेजना चाहते थे।