scriptउदयपुर के इन विद्यालयों को मिला क्रमोन्नति का तोहफा, गांव-कस्बों की शिक्षा को मिलेगी नई दिशा | Up gradation of udaipur schools | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर के इन विद्यालयों को मिला क्रमोन्नति का तोहफा, गांव-कस्बों की शिक्षा को मिलेगी नई दिशा

राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 24 विद्यालयों को क्रमोन्नत कर आदेश जारी किए।

उदयपुरApr 06, 2018 / 04:50 pm

madhulika singh

Up gradation of udaipur schools
सलूम्बर. राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के सलूम्बर, सराड़ा व सेमारी पंचायत समिति समेत 24 विद्यालयों को क्रमोन्नत कर आदेश जारी किए।


सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा ने बताया कि जिसमें सलूम्बर पंचायत समिति के उच्च प्राथमिक विद्यालय चाटपुर, हीकावाड़ा को माध्यमिक विद्यालय में तथा माध्यमिक विद्यालय जाम्बुड़ा, लाम्बी डूंगरी को उच्च माध्यमिक विद्यालय में, सराड़ा पंचायत समिति के प्राथमिक विद्यालय डेकली, खेरकी, मोकात, वायरी (निम्बोदा), खाखदरा, मुण्डाला एवं मगराथोरी को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बगरुआ, बाबरमाल, खोड़ीमउड़ी, ढेलाई, काकरवली को माध्यमिक विद्यालय में एवं माध्यमिक विद्यालय बालिका चावण्ड को उच्च माध्यमिक विद्यालय में व सेमाल, डेलवास, नाल हलकार नेवातलाई, पाल सराड़ा भी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत हुए।
READ MORE: उदयपुर में विस्फोट से मकान धराशायी होने के मामले में पुलिस को है इस शख्स पर शक, घटना के बाद से गायब

साथ ही पंचायत समिति सेमारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय उपलाफला (सदकड़ी) जाम्बुड़ा घाटा को माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया। सलूम्बर भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सोहनलाल चौधरी ने बताया कि सलूम्बर पंचायत समिति क्षेत्र में 4, सराड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 18 व सेमारी पंचायत समिति क्षेत्र में 2 विद्यालयों समेत 24 विद्यालय क्रमोन्नत किए गए।

गींगला पसं. कुराबड ब्लॉक की चार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत हुए। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के फीला ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा, लालपुरा ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवदा और जगत ग्राम पंचायत की राजकीय आर्दश उच्च प्राथमिक विद्यालय रोबा तथा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुराबड ब्लॉक की चांसदा ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारवा को सेकण्डरी में क्रमोन्नत करने के आदेश हुए।

इधर, वगुरूवा विद्यालय क्रमोन्नत

अदवास. पंचायत सर्किल के वगुरूवा राजस्व गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोनत होने के समाचार मिलते ही गांव में खुशी का माहौल फैल गया। विद्यालय में वर्तमान में 254 विद्यार्थी अध्यनरत है। विद्यालय ने पिछले 5 सालों से आठवी बोर्ड में शत-प्रतिशत परिणाम दिया है।

नहीं करना होगा 10 किमी सफर
वगुरूवा के विद्यार्थियों को कक्षा 8 उत्र्तीण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए गांव से 10 किलोमीटर पैदल चलकर अदवास जाना पड़ता था। संसाधन सुविधा के अभाव में यहां के विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही बालिकाओं को आठवीं के बाद पढ़ाई छोडऩी पड़ती थी। अभिभावक अपनी बेटी को दूर अकेला नहीं भेजना चाहते थे।
पत्रिका ने उठाई समस्या

गांव में माध्यमिक विद्यालय नहीं होने व बालिकाओं की पढ़ाई छुटने की ग्रामीणों की मांग को पत्रिका ने समय-समय पर खबरें प्रकाशित कर विभाग व प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचा। उसके बाद विभाग ने विद्यालय क्रमोन्नत का प्रस्ताव क्षेत्रीय विधायक मीणा को सौंपा गया था।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर के इन विद्यालयों को मिला क्रमोन्नति का तोहफा, गांव-कस्बों की शिक्षा को मिलेगी नई दिशा

ट्रेंडिंग वीडियो