सामुदायिक केंद्र पर आयोजित हुआ खसरा-रूबेला टीकाकरण का प्रशिक्षण , 22 जुलाई से शुरू होगा अभियान
vaccination campaign अभियान के दौरान 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा रूबेला का टीका लगाया जाएगा।

मेनार. कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान vaccination campaign को सफल बनाने के लिए मेनार सीएचसी से जुड़े गांंवोंं के विद्यालय शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण एवंं अभियान की जानकारी सीएचसी चिकित्साधिकारी अर्चना डोडियाल उपरोक्त बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि खसरा-रुबेला महाअभियान सभी जगह भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है । जो टीका बच्चों में खसरा-रुबेला के ख़तरों को रोकने का सशक्त तरीका है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग School Education Department का टीकाकरण अभियान में विशेष योगदान रहेगा। उन्होंने शिक्षकों से प्रार्थना सत्र और बाल सभा के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करने पर बल दिया। स्कूूलोंं में लगने वाले टीकों की जिम्मेदारी वहां के स्थानीय प्रधानाध्यापकोंं को दी गई है । 3 कमरों की व्यवस्था करनी होगी जहांं एएनएम जाकर टीकाकरण करेगी । प्रशिक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी के दौरान जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं शिक्षक उपस्थित रहे। 22 जुलाई से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान प्रारम्भ होगा। अभियान के दौरान 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा रूबेला का टीका लगाया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज