scriptनरेगा श्रमिक की उपस्थिति की जांच करते हुए मॉडल तालाब का किया निरीक्षण | valbhanagar news-model pond-NREGA workers | Patrika News

नरेगा श्रमिक की उपस्थिति की जांच करते हुए मॉडल तालाब का किया निरीक्षण

locationउदयपुरPublished: Jul 16, 2019 05:05:02 pm

Submitted by:

madhulika singh

ग्राम पंचायत वल्लभनगर में चल रहे महानरेगा कार्यो का सरपंच रूपगिरी गोस्वामी द्वारा निरीक्षण किया गया। नरेगा कार्य के दौरान मॉडल तालाब वल्लभनगर के कार्य पर तालाब को गहरा करने का कार्य नरेगा श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। इसमें कार्य कर रहें श्रमिको की संख्या व उपस्तिथि को लेकर सरपंच द्वारा जांच की गई।

Elderly drowned in pond in bhilwara

Elderly drowned in pond in bhilwara

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर.ग्राम पंचायत वल्लभनगर में चल रहे महानरेगा कार्यो का सरपंच रूपगिरी गोस्वामी द्वारा निरीक्षण किया गया। नरेगा कार्य के दौरान मॉडल तालाब वल्लभनगर के कार्य पर तालाब को गहरा करने का कार्य नरेगा श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। इसमें कार्य कर रहें श्रमिको की संख्या व उपस्तिथि को लेकर सरपंच द्वारा जांच की गई। जिसमें उक्त कार्य स्थल पर नरेगा कार्य में 68 श्रमिको को कार्य पर लगाया गया था जिसमें 43 श्रमिक मोके पर उपस्थित होकर कार्य करते हुए पाए गए। इसको लेकर नरेगा कार्य मेट द्वारा उपस्तिथ 43 श्रमिकों की ही संख्या उपस्थिति पंजिका में दर्शायी हुई पाई गई। इसी प्रकार चारागाह विकास कार्य उदाखेड़ा पर 96 नरेगा श्रमिकों को कार्य स्थल पर लगाया गया जिसमें 63 श्रमिक कार्यरत पाए गए। इसमे भी नरेगा कार्य मेट द्वारा उपस्थिति पंजिका में उपस्थित 63 श्रमिकों की संख्या दर्शायी हुई पाई गई। सरपंच द्वारा श्रमिको की उपस्थिति पंजिका की जांच कर हस्ताक्षर किए एवं मोके पर श्रमिको को नियमानुसार माप के आधार पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया। जिससे श्रमिको की पूरी मजदूरी का भुगतान पंचायत समिति से किया जा सके। सरपंच रूपगिरी गोस्वामी ने बताया गया कि पौधरोपण हेतु 7500 पौधे इसी पखवाड़े में लगाए जाएंगे। जिसकी डिमांड नर्सरी में दे रखी है अभी 2700 पौधे नर्सरी से प्राप्त हो चुके है जिन्हें चारागाह विकास उदाखेड़ा मॉडल तालाब वल्लभनगर, खेल मैदान वल्लभनगर, कालीपहाड़ी सडक़ के दोनों तरफ लगाकर वल्लभनगर पंचायत को हरा भरा बनाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो