scriptvideo : उदयपुर में इस मार्ग पर जानलेवा अंडरपास, पहली बारिश में 4 फीट तक भरा पानी, लोगोंं को करनी पड़ी मशक्कत | Vallabhnagar-Navania Underpass | Patrika News

video : उदयपुर में इस मार्ग पर जानलेवा अंडरपास, पहली बारिश में 4 फीट तक भरा पानी, लोगोंं को करनी पड़ी मशक्कत

locationउदयपुरPublished: Jun 20, 2019 05:20:38 pm

Submitted by:

madhulika singh

Underpass अण्डरपास में बुधवार को 4 फीट से भी ज्यादा पानी भर गया , 20 किमी लम्बा रास्ता तय कर उपखण्ड मुख्यालय पहुंंचे राहगीर

underpass

रामदेवरा में गुम हुई थी उदयपुर की ये महिला, बोलने में भी असमर्थ, आखिरकार हुआ चमत्‍कार, यूं मिला पर‍िवार

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर. उपखंड क्षेत्र से जुड़े नवानिया वल्लभनगर Vallabhnagar मार्ग पर मावली बड़ी सादड़ी ब्रॉडगेज निर्माण के दौरान अंडरपास underpass का निर्माण किया गया। अंडरपास का निर्माण के तहत नवानिया वल्लभनगर मार्ग पर दिए गए इस अंडरपास ने पहली ही बारिश में अपना रंग बता दिया। क्षेत्र में हुई बारिश के बाद जब लोग नवानिया से वल्लभनगर के लिए निकले तो बीच रास्ते मे पानी से भरे अण्डरपास को देख कर दंग रह गए और एकाएक अपनी जान और समय बचाकर करीब बीस किलोमीटर का लंबा सफर तय कर उपखण्ड मुख्यालय पर पहुँचे। नवानिया वल्लभनगर मार्ग रेलवे के इस अण्डरपास में बुधवार को 4 फीट से भी ज्यादा पानी भर गया और सीमेंट पर फिसलन भी बढ़ गयी।रात के समय मे दर्जनों राहगीर राहगीर इस पानी मे गिर पड़े और चोटिल हुए। नवानिया से वल्लभनगर जाने वाले चार पहिया वाहन भी अंडरपास के अंदर भरे इस पानी में फस गए वह घंटों मशक्कत के बाद जैसे तैसे वाहनों को बाहर निकाला वहीं दो पहिया वाहन तो फिसलन के कारण ही गिर जाते हैं हालात गंभीर होते देख राहगीर 20 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर भटेवर होकर उपखंड मुख्यालय वल्लभनगर पर पहुंचे। नवानिया वल्लभनगर के एक मात्र मार्ग पर वाहनों के फंंसने से कई घण्टो तक जाम लगने के बाद ग्रामीणों ने जेसीबी बुलवाकर जेसीबी के माध्यम से अण्डरपास के इस पानी को निकलवाया। हालात इतने गम्भीर की हर बारिश में ही यह बावड़ी का रूप ले लेता है।ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे विभाग के द्वारा यह अंडरपास नाम मात्र बनाकर अपनी ब्रॉड गेज लाइन को निकालने के लिए ही किया जा रहा है जबकि इनके फायदे के चक्कर मे नवानिया वल्लभनगर मार्ग को हमेशा बाधित हो चुका है।यह मार्ग उपखंड क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम मार्ग है जहां पर फतहनगर मंडी आकोला हीता,रुंडेडा सहित कई बड़े गांवोंं को जिला मुख्यालय से जोड़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो