scriptउदयपुर के इस वेटरनरी कॉलेज में छात्रों ने मनाया विश्व पशुचिकित्सा दिवस | Various events organized at Veterinary College on Veterinary Day | Patrika News

उदयपुर के इस वेटरनरी कॉलेज में छात्रों ने मनाया विश्व पशुचिकित्सा दिवस

locationउदयपुरPublished: Apr 28, 2019 02:59:31 pm

पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण करना प्रथम उपाय

Various events organized at Veterinary College on Veterinary Day

Fodder scam, veterinary department will be imposed by the tag

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानिया उदयपुर में शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अकादमिक समन्यवक व विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉक्टर एस.के.शर्मा ने की।डॉ शर्मा ने सभी उपस्थित संकाय सदस्यों छात्र-छात्राओं को विश्व पशु चिकित्सा दिवस की बधाइयां दी। इस अवसर पर उन्होंने इस वर्ष की थीम टीकाकरण का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया।
डॉ शर्मा ने बताया कि पशु चिकित्सा पशु पालन समुदाय के विकास का मुख्य आधार है पशुओं में विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए पशुओं का टीकाकरण करना प्रथम प्रभावी उपाय है पशुपालकों को पशुओं में टीकाकरण कराने के प्रति सकारात्मक सोच और जागरूकता का विस्तार करना पशु चिकित्सक का मुख्य ध्येय होना चाहिए।डॉक्टर शर्मा ने पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम पर जोर देते हुए कहा कि टीकाकरण पशु के प्रतिरक्षा तंत्र को विभिन्न बीमारियों से लड़ने के लिए मजबूत बनाता है पशुओं में प्रभावी टीकाकरण के माध्यम से ना केवल पशुओं में संक्रामक रोगों की रोकथाम की जा सकेगी अपितु पशुओं से मनुष्य में होने वाले रोगों की व्यापकता में भी कमी आएगी इस दौरान महाविद्यालय के सभी कर्मचारी अधिकारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो