उदयपुर

आपने किस भाव खरीदे सब्जी-फल, मण्डी में तो ये हैंं भाव

बाजार में दुगुने और तीन गुने दामों में बिक रहे फल-सब्जियां

उदयपुरJul 22, 2019 / 03:08 pm

Pankaj

आपने किस भाव खरीदे सब्जी-फल, मण्डी में तो ये है भाव

उदयपुर . लेकसिटी की फल-सब्जी मण्डी में रविवार के दिन भावों में काफी उतार चढ़ाव रहा। शहर की सबसे बड़ी मण्डी में स्थानीय किसानों ने सब्जियां पहुंचाई, वहीं मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से भी सब्जियां और फल पहुंचे। फल-सब्जियां बाजार में दुगुने और तीन गुने दामों में बिक रहे हैं, लेकिन मण्डी में फल-सब्जियां किस थोक भाव में खरीदी गई। जानिए शहर में आई सब्जियां किस भाव पहुंची।
फल-सब्जी मण्डी थोक भाव
उदयपुर. सवीना फल-सब्जी मण्डी में थोक भाव। (भाव रुपए प्रति किलोग्राम में), (आड़त और टैक्स अतिरिक्त) सब्जियों में आलू 09, प्याज 14, लहसून 70, अदरक 80, अरवी 22, चवलाफली 30, टमाटर 33, निम्बू 40, लौकी 15, बैंगन 20, कद्दू 12, टिण्डोरी 15, पत्तागोभी 35, शिमला मिर्च 40, भिण्डी 10, ककड़ी 25, तरोई 40, हरी मिर्च 25, ग्वारफली, 25 फूलगोभी 40, पौदीना 10, करेला 30, गाजर 18, टिंसी 30, चिकुंदर 26, पीली मिर्च 35 रुपए।
प्रमुख फलों के भाव
सेव 140, बबूगोशा 45, मौसम्बी 25, केला 15, अनार 54, पाइनेपल 34, आम 40, पपीता 18, तरबूज 16 आलूूबुखारा 90, नासपती 32, जामुन 30, आडू 30, नारियल 18 रुपए।
उदयपुर सर्राफा
सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार स्थानीय भाव इस प्रकार रहे। चांदी टंच (प्रति किलोग्राम) 40,100 रुपए, चांदी चौरसा 39,700, सोना स्टैंडर्ड (999) 34,520, सोना जेवराती (23 कैरेट) 33,140, सोना (22 कैरेट) 31,760, चांदी चौरसा एसोसिएशन 39,900 रुपए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.