scriptसावन में सब्‍ज‍ियों के भावाेें से छूटे लोगों के पसीने, लहसुन से लेकर टमाटर तक महंगा | Vegetable Price Hikes, Udaipur Sabji Mandi | Patrika News

सावन में सब्‍ज‍ियों के भावाेें से छूटे लोगों के पसीने, लहसुन से लेकर टमाटर तक महंगा

locationउदयपुरPublished: Jul 24, 2020 06:29:08 pm

Submitted by:

madhulika singh

बारिश का अभाव और आवक की कमी, तेजी से बढ़े सब्जियों के दाम

पेट्रोल-डीजल में लगी आग अब रसोईघर तक पहुंची महंगाई की मार

पेट्रोल-डीजल में लगी आग अब रसोईघर तक पहुंची महंगाई की मार

उदयपुर. मेवाड़ में बारिश के दौरान आमतौर पर किकोड़े की आवक अधिक होती है और ये घरों में खूब बनाया भी जाता है। लेकिन, इस बार अब तक अच्छी बारिश ना होने से इसकी आवक अच्छी नहीं है। यही कारण है कि कभी 40 से 50 रुपए किलो तक मिलने वाले किकोड़े अब 100 रुपए किलो में बिक रहे हैं। यही हाल लहसुन का भी है जिसके दाम 100 रुपए किलो पर पहुंच गए हैं। वहीं, धनिया, टमाटर आदि कई सब्जियों के भाव भी बहुत बढ़ चुके हैं।
इस बार आवक कम

सब्जी फ्रूट पंचायत के पूर्व सचिव मो. छोटू कुरैशी ने बताया कि अभी अच्छी बारिश नहीं हुई है, जिससे सब्जियों की आवक कम हो गई है। इसी के कारण भाव बढ़ गए हैं। हरियाली अमावस्या से पहले तक किकोड़ों की खूब आवक हो जाती थी, लेकिन इस बार आवक कम हुई है। पहले तक जहां 40 से 50 रुपए किलो बिकता था, वहीं अब ये 100 रुपए किलो पर पहुंच गया है। वहीं, धनिया भी 30 से 40 रुपए मिल रहा था जो 80 रुपए किलो पर पहुंच गया है। 20 से 25 रुपए तक मिलने वाला टमाटर और हरी मिर्च के दाम 40 से 50 रुपए किलो हो गए हैं। इसी तरह भिंडी, ग्वारफली, खीरा के दाम भी बढ़ गए हैं।

अहमदाबाद तक जा रहीं सब्जियां

एक तो कोरोना के कारण सभी जगह हाल अच्छे नहीं हैं। सभी लोग कुछ न कुछ करना चाहते हैं तो कई लोग सब्जी बेचने लगे हैं। यही कारण है कि सुबह 5 बजे मंडी खुल जाती है और 9 बजे तक सुनसान भी हो जाती है। विक्रे ता केवल उदयपुर के ही नहीं हैं बल्कि सिरोही, जोधपुर, अहमदाबाद, नडियाद आदि जगहों के सब्जी विक्रे ता उदयपुर से सब्जी ले जा रहे हैं।

ये हैं सब्जियों के भाव
सब्जी – वर्तमान भाव – पहले के भाव

किकोड़े- 100 – 40 से 50 रुपए
लहसुन- 100 – 60 से 70 रुपए

धनिया – 80 – 30 से 40 रुपए
टमाटर- 40 से 50 – 20 रुपए किलो
हरी मिर्च – 40 – 20 से 25 रुपए
भिंडी – 15 रुपए – 5 रुपए

ग्वारफली- 50 – 25 से 30 रुपए
खीरा- 30 रुपए – 15 रुपए

बैंगन- 30 से 40 – 15 से 20 रुपए
नींबू- 30 – 10 रुपए
शिमला मिर्च- 40 से 50 – 15 से 20 रुपए
पीली मिर्च – 30 से 40 – 15 से 20 रुपए

तुरई – 40 – 10 से 15 रुपए
करेला – 30 – 10 से 15 रुपए
टिंसी- 60 – 30 से 40 रुपए
परमल – 60 – 30 से 40 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो