script

त्योहारी सीजन में सब्जी मार्केट में छाया सन्नाटा, सब्जियों के दामों में आई गिरावट

locationउदयपुरPublished: Oct 21, 2019 12:45:01 pm

Submitted by:

madhulika singh

तरकारी की आवक कायम लेकिन मंडी खरीदार कम, मार्केट में सुस्ती छाई

Vegetables became expensive in mandis, common man upset

सब्जियों के दाम आसमान में पंहुचे, बाढ़ के बाद अब महंगाई की मार, तैयार रहे जेब ढीली करने के लिए

चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर. सविना सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक जरूरत के हिसाब से बनी हुई है, लेकिन मार्केट में सुस्ती छाई ह़ुई है। पूर्णिमा के बाद से यह स्थिति कायम है। ऐसे में सब्जियों के दामों में गिरावट आ गई है। त्योहारी सीजन में सब्जी मार्केट में छाए सन्नाटे से कारोबारी चिंतित है। उम्मीद है कि सोमवार से कारोबार में तेजी आएगी। उदयपुर में सबसे ज्यादा सब्जियां गुजरात से आती है। इस बार मानसून के ज्यादा मेहरबान रहने से खेतों में पानी भर गया था और सब्जियों की आवक कम होने से दाम ज्यादा बढ़ गए थे लेकिन जैसे ही मानसून की विदाई हुई सब्जियों की आवक तेज हो गई है, लेकिन अब इसे खरीदने वालों की कमी आ गई है।
एक सप्ताह में गिरे दाम

सविना सब्जी मंडी के होलसेल व्यापारी तोशिफ कुरैशी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मार्केट ठंडा चल रहा है। पूर्णिमा के एक दिन बाद सब्जियों में उठाव जरूर था लेकिन उसके बाद करवाचौथ से शनिवार तक लगातार तरकारी के दाम गिरते चले जा रहे हैं।
होलसेल भाव में यह आया अंतर

सब्जी 7 दिन पूर्व भाव प्रति किलो शनिवार को भाव प्रति किलो

धनिया 80-90 रुपए 50-60 रुपए

लौकी 30 रुपए 15-18 रुपए

भिंड़ी 30 रुपए 20 रुपए
चवला 30 रुपए 15 रुपए

टमाटर 40 रुपए 20-25 रुपए

नींबू 50 रुपए 30-35 रुपए।

ट्रेंडिंग वीडियो