scriptदिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में इस बार नही होगी समस्या, होने जा रहा ऐसा | Vehicle facility for Divya voters in Lok Sabha elections | Patrika News

दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में इस बार नही होगी समस्या, होने जा रहा ऐसा

locationउदयपुरPublished: Mar 29, 2019 03:48:05 pm

https://www.patrika.com/udaipur-news/

Vehicle facility for Divya voters in Lok Sabha elections

Divyang Candidate

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर. लोकसभा चुनावों में कोई भी दिव्यांग मतदाता बनने या वोट डालने से ना चुके ओर न कोई तकलीफ हो इसलिए निर्वाचन विभाग की ओर से तरह तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। वल्लभनगर सहायक रिटर्निंग अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि चुनाव में आमतौर पर दिव्यांग मतदाता घर से मतदान केंद्र तक पहुंचने के बाद लाइन में लगने की झंझट से बचने के लिए मतदान करने नहीं जाते हैं दिव्यांग मतदाता अधिक संख्या में मतदान कर सके इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग ऐप भी लॉन्च किया है इसके जरिए दिव्यांग को दिव्यांग मतदाता के रूप में चयनित कराना होगा इसके बाद चिन्हित दिव्यांग मतदाता के मतदान की जिम्मेदारी बीएलओ की होगी साथ ही दिव्यांग मतदाताओ को लाने ले जाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग की तरफ से वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 1663 दिव्यांग मतदाता चिन्हित है जिनको मतदान की सुविधा हेतु 172 वॉलिंटियर्स लगाए गए हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी परिहार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कुल 244 बूथों पर दिव्यांग मतदाता है जिनके लिए मतदान करने के लिए आने जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, बीएलओ,आशा सहयोगिनी,ग्राम पंचायत सचिव,ग्राम विकास अधिकारी,पटवारी को दिव्यांगों की सुविधाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही पेंशन धारको की सूची लेकर भी चिन्हित कि जा रही है। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में सुगम निर्वाचन हेतु समिति का भी गठन। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में सुगम निर्वाचन हेतु विशेष कार्ययोजना कि जा रही है जिसके तहत एक विशेष समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष वल्लभनगर उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार है साथ ही वल्लभनगर,भींडर,कानोड़ के तहसीलदार,कुराबड उपतहसीलदार,विकास अधिकारी भींडर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भींडर, कुराबड, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भिंडर,कुराबड,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी भिंडर,कुराबड़,बाल विकास परियोजना अधिकारी भींडर कुराबड, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भिंडर ओर कानोड सहित अन्य अधिकारी इस विशेष समिति के सदस्य नियुक्त किये गए है जो सुगम निर्वाचन हेतु निरन्तर निगरानी करेगे ओर आवश्यक निर्देश देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो