scriptसूरमा भोपाली ने 51 साल पहले लेकसिटी की सडक़ों पर खींची थी हाथगाड़ी | Veteran Actor Jagdeep, Shooting In Udaipur, Saas Bhi Kabhi Bahu Thi | Patrika News
उदयपुर

सूरमा भोपाली ने 51 साल पहले लेकसिटी की सडक़ों पर खींची थी हाथगाड़ी

स्मृति शेष : हास्य अभिनेता जगदीप ने 1969 में उदयपुर में की थी फिल्म ‘सास भी कभी बहू थी’ की शूटिंग

उदयपुरJul 10, 2020 / 01:26 pm

madhulika singh

saas_bhi_kabhi_bahu_thi.jpg
उदयपुर. हास्य अभिनेता जगदीप कभी उदयपुर की सडक़ों पर हाथगाड़ी खींचते नजर आए थे। बात 51 साल पहले की है, जब जगदीप उदयपुर आए थे। यहां उन्होंने फिल्म शूटिंग के सिलसिले में कुछ दिन बिताए थे। फिल्म ‘सास भी कभी बहू थी’ का एक गाना उन पर फिल्माया गया था, जिसमें उस दौर का उदयपुर देखा जा सकता है। सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर हुए जगदीप का निधन बुधवार को हो गया है। शहर के फिल्म प्रेमियों ने उन्हें बेहतरीन अभिनेता के रूप में याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

‘खोल के आंखें चलो सेठ जी…’
‘सास भी कभी बहू थी’ फिल्म 1970 में रिलीज हुई थी। मुख्य कलाकारों में जगदीप के अलावा संजय खान, लीना चंद्रावरकर व ओमप्रकाश थे। जगदीप ने कन्हैया का किरदार निभाया था। उन पर एक गाना ‘खोल के आंखें चलो सेठ जी, बदल गया है जमाना…’ फिल्माया गया था। जिसमें वे कभी शास्त्री सर्कल पर तो कभी सुखाडिय़ा सर्कल पर हाथगाड़ी खींचते गाना गाते नजर आते हैं। गाने में स्वर मोहम्मद रफी के थे, वहीं आरडी बर्मन ने संगीतबद्ध किया। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसमें जगदीप हाथगाड़ी खींचते दिखते हैं, पीछे सुखाडिय़ा सर्कल दिख रहा है। बुधवार को जगदीप के निधन पर फिल्म प्रेमियों ने उनके मशहूर किरदारों के फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।
देख‍िए फ‍िल्‍म का वह गाना ज‍िसमें उदयपुर की सड़कों पर जगदीप हाथगाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं

https://www.facebook.com/udaipur.patrika/videos/1217781758280815/

Home / Udaipur / सूरमा भोपाली ने 51 साल पहले लेकसिटी की सडक़ों पर खींची थी हाथगाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो