-------------------- कमेटी - 1/ 25 मार्च 22 को गठित- राजेन्द्र भट्ट- संभागीय आयुक्त उदयपुर - अध्यक्ष - अबु सूफियान-कुलसचिव हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि जयपुर- सदस्य- डॉ मनीष गुप्ता - संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग - सदस्य सचिव
- संजयसिंह- वित्तीय सलाहकार, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर- सदस्य इस मामले की कर रही जांच -ये कमेटी विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व विधायक रामस्वरूप लाम्बा द्वारा कुलपति प्रो सिंह द्वरा प्रोफेसर पद पर जो सवाल दागे गए इसके लिए गठित की गई। इसमें मिथ्या दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति पाने, अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच, उनके योग्यता संबंधित दस्तावेजों की जांच, पद के दुरुपयोग करने, मोहनलाल सुखाडि़या विवि में वित्तीय, अकादमिक व प्रशासनिक अनियमितता किए जाने संबधी उठाए मामलों, विधानसभा में लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्तावों से जुड़ी़ जांच कर रही है।
--------- कमेटी- 2/ 25 मार्च 22 को गठित- दिनेशकुमार यादव- संभागीय आयुक्त जयपुर - अध्यक्ष - डॉ देवराज वित्तीय सलाहकार, वन विभाग जयपुर - सदस्य- गजेन्द्रसिंह राठौड़, कुलसचिव, महर्षि दयानन्द सरस्वती विवि अजमेर - सदस्य
- डॉ फिरोज अख्तर, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा - सदस्य सचिव इस मामले की कर रही थी जांच- गुरुकुल शिक्षण संस्थान सीकर द्वारा प्रस्तुत असत्य व भ्रामक सूचनाओं, विभाग के आदेश द्वारा गठित समिति द्वारा अपने कर्त्तव्यों व दायित्वों के संबंध में बरती गई कोताही व निजी विवि की स्थापना के लिए जारी दिशा निर्देश व उसकी निरन्तरता में जारी विभागीय आदेश व प्रावधानों की संस्थान व समिति द्वारा पालना संबंधी सभी पहलुओं की गहन जांच करने का कार्य कर रही है।
------------ कमेटी 3/ 25 जनवरी 22 को गठित समिति - प्रो पीसी त्रिवेदी, कुलपति जयनारायण व्यास विवि जोधपुर - जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद 28 फरवरी को कमेटी से हटाया गया। - प्रो नीलिमासिंह, कुलपति कोटा विवि कोटा - अध्यक्ष
- डॉ संतोष शील- सदस्य राज्यपाल सचिवालय राजभवन जयपुर से यह कमेटी बनाई गई थी। इसका गठन इसलिए किया गया क्योंकि सुविवि में जनवरी माह में जीएसटी को लेकर विवाद हुआ था, इसमें निजी कॉलेज संचालकों द्वारा रजिस्ट्रार व वित्त नियंत्रक से मारपीट करने के मामले को लेकर बवाल मचा था। इसमें कुलपति प्रो सिंह की भूमिका को संदेहास्पद बताकर मामला उठाया गया था, इस मामले की जांच व उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्वतमान अध्यक्ष केके शर्मा से प्राप्त अभ्यावेदन के सभी बिन्दुओं की विस्तृत जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया था।
---------