scriptVidhansabha Election-2018 : विभिन्न प्रकोष्ठों के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त | vidhansabha Election-2018 | Patrika News

Vidhansabha Election-2018 : विभिन्न प्रकोष्ठों के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

locationउदयपुरPublished: Sep 06, 2018 08:37:01 pm

Submitted by:

Krishna

www.patrika.com/rajasthan-news

धीरेन्द्र जोशी/उदयपुर.विधानसभा चुनाव 2018 के सुचारुए सुव्यवस्थित एवं समय पर संपादन के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रकोष्ठवार प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है।जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णुचरण मल्लिक के आदेशानुसार कार्मिक प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चैधरी को प्रभारी तथा जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश कलाल व एनआईसी के तकनीकी निदेशक जितेन्द्र कुमार वर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्वीप प्रकोष्ठ के लिए जिला परिषद सीइओ कमर चैधरी को प्रभारी व सीपीओ पुनीत शर्मा को सहायक प्रभारीए कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए एडीएम सिटी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को प्रभारीए चुनाव सामग्री एवं जलपान व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी प्रथम गितेशश्री मालवीय को प्रभारी व जिला रसद अधिकारी द्वितीय बनवारी लाल मीणा को सहायक प्रभारीए वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत को प्रभारी व आरटीओ मन्नालाल रावत व जिला पूल के प्रभारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार सामान्य व्यवस्था एवं मतगणना प्रकोष्ठ के लिए यूआईटी सचिव उज्ज्वल राठौड़ए नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसी चन्द्रमोहन माथुर को प्रभारी अधिकारी एवं नगर विकास प्रन्यासए सार्वजनिक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को सहायक प्रभारी अधिकारीए ईवीएम प्रकोष्ठ के लिए आरएसएमएम के कार्यकारी निदेशक हर्षसावन सुखा को प्रभारी तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य नीरज नागौरी व अनुदेशक नीरज वेद को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के लिए जनजाति विभाग के परियोजना अधिकारी केण्पीण् सिंह प्रभारी तथा आईसीडीएस उपनिदेशक डॉण् तरु सुराणाए एमएलएसयू के वित्तीय सलाहकार गिरीश कच्छाराए स्थानीय निधि एवं अंकेक्षण की मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती सीमा यादव व देवस्थान विभाग के लेखाधिकारी अभय मेहता सहायक प्रभारी होंगे।
READ MORE : भजन कीर्तन के बहाने वो घर से निकला लेकिन कुएं में मिली लाश..आत्महत्या या हत्या उलझी गुत्थी…

पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के लिए देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त दिनेश कोठारी को प्रभारी तथा उप पंजीयक प्रथम व द्वितीय को सहायक प्रभारी अधिकारीए रुट चार्ट प्रकोष्ठ के लिए गिर्वा एसडीएम लोकबन्धु को प्रभारी व भू अभिलेख तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारीए प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के लिए यूआईटी के विशेषाधिकारी ओ पी बुनकर को प्रभारी तथा जिला परिषद के एसीइओ मुकेश कलालए एनआईसी के मजहर हुसैन व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य नीरज नागौरी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो