scriptvideo : मेनार विधिक शिविर में जनता तक पहुंंचा लाभ , ग्रामीणों ने तलवारों की जबरी गेर से की अगवानी | vidhik sewa shivir held in menar | Patrika News

video : मेनार विधिक शिविर में जनता तक पहुंंचा लाभ , ग्रामीणों ने तलवारों की जबरी गेर से की अगवानी

locationउदयपुरPublished: Jan 21, 2019 02:48:53 pm

Submitted by:

madhulika singh

मेनार विधिक शिविर में उमड़े सैैकड़ोंं लोग

vidhik seva shivir

video : उदयपुर में इस कारण से गांधी ग्राउंड हो रखा है सील…24 घंटे है पुल‍िस के पहरेे में

उमेश मेनारिया/मेनार. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा ग्राम पंचायत मेनार के मधुश्याम स्टेडियम राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन हुआ । विधिक शिविर में मुख्य अथिति अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवम जिला सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार माहेश्वरी , विशिष्ठ अथिति पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई , जिला विधिक सचिव एवम अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रिद्धिमा शर्मा , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर सावित्री आनंद निर्भीक , आईएसएस शंकर लाल मेनारिया , वल्लभनगर बार अध्यक्ष मुकेश मेनारिया थे । ग्राम पंचायत एवम ग्रामीणों की ओर सभी अतिथ‍ियों काा भव्य स्वागत किया गया ।
तलवारों की गैर रही मुख्य आकर्षण

शिविर के शुभारंभ दौरान मेनार के बुजुर्गों एवंं युवाओंं द्वारा ढोल की थाप पर खेली गई तलवारों की जबरी गैर मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही । वहींं हैरतअंगेज तलवार बाजी का पर्दशन हुआ । युवाओंं ने गाँव के इतिहास की जानकारी दी । नारायण सेवा संस्थान के दृष्टिहीन बालको द्वारा द्वारा सरस्वती वंदना की गई इसके बाद स्थानीय विधालयो की बालिको द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक प्रस्तुति दी गई । बधिर बालको द्वारा देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति दी गई । दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा फुटबाल मैच खेला गया ।
4200 लोग हुए लाभाविन्त , सेकड़ो लोगो को पिलाया काढ़ा

शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं में करीब 4200 लोग लाभाविन्त हुए । 250 चश्मे , आगनवाड़ी बच्चो को 50 पोशाक , सरकारी स्कूल की 100 बालिकाओ जूते , 200 हैंड वाश किट , 17 गेस के चूल्हे , 29 किसान को 14.20 लाख की सहायता ऋण राशी , 25 गरीब परिवारों को सीएफएल बल्ब , 100 जॉब कार्ड , 6 विवाह पंजीयन , 16 जन्मप्रमाण पत्र , 13 मृत्यु प्रमाण पत्र , किसानों को छिड़काव की 10 मशीन , 15 सॉइल हेल्थ कार्ड , 25 स्कूलों को फर्स्ट एड किट , सरकारी स्कूल की 100 बालिकाओ को डीक़्शेनरी , 200 पशुपालक , 25 दिव्यांगगण को ट्राई साईकल , 3100 ग्रामीणों को बीमारियों से बचने हेतु आर्युवेद विभाग द्वारा काढ़ा पिलाया गया वही छात्र छात्राओ को 250 पौधों का वितरण हुआ एवम विभिन्न योजनाओं में सेकड़ो ग्रामीण लाभाविन्त हुए । कुछ लाभार्थियों को अथितियों के हाथों ही सामग्री दी गई ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो