scriptउदयपुर में इस आयोजन को लेकर तैयारियां में जुटा पूरा गांव, 29 मई को होगा भव्य आयोजन | Village ready for preparation of Tulsi marriage ceremony at Bhaterwar | Patrika News

उदयपुर में इस आयोजन को लेकर तैयारियां में जुटा पूरा गांव, 29 मई को होगा भव्य आयोजन

locationउदयपुरPublished: May 25, 2019 08:03:27 pm

Submitted by:

madhulika singh

चारभुजा नाथ के मंदिर पर रंग रोगन के साथ आकर्षक सजावट

Charbhuja Nath Ji Temple
हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर.. भटेवर में ठाकुर जी और तुलसी विवाह समारोह को लेकर आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो में ग्रामवासियो का उत्साह पुरे परवान पर चढ़ा हुआ है। भटेवर ग्रामवासियों द्वारा 29 मई को आयोजित होने वाले तुलसी विवाह समारोह को लेकर चारभुजा नाथ के मंदिर पर संपूर्ण तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है जिसमे हर व्यक्ति अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है। इस विशाल आयोजन को लेकर मंदिर पर रंग रोगन के साथ विशेष चित्रकारी करते हुए भगवान के भित्त चित्रों को मंदिर की दीवारों पर उकेरा गया है जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बनते जारहे हैं। चारभुजा नाथ के मंदिर पर प्रतिदिन आयोजित हो रहे धार्मिक कार्यक्रमो में महिलाओ और पुरुषों द्वारा बडे उत्साह पूर्वक पारम्परिक परिधानों में सज धज कर भगवान की पूजा अर्चना की जारही है। 29 मई को पूर्ण धार्मिक रिती रिवाजो एवं राजसी ठाट बांट के साथ तुलसी विवाह समारोह आयोजित होगा। इसको लेकर मंदिर पर महिलाओ द्वारा प्रतिदिन मंदिर पर रात्री को सामुहिक गीत व मेहंदी का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें महिलाओ मंगल गीत गाते हुए ढौल व डिजे साउण्ड की धुन पर पारम्परिक नृत्य किया जारहा है। वही पुरूषो द्वारा भी मंदिर पर भजन कीर्तनों का आयोजन किया जारहा है जो की देर रात तक जारी रहता है इसके बाद भगवान की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो