scriptवल्लभनगर ग्राम पंचायत के ओडीएफ होने के बावजूद भी ग्रामीणों को नहीं मिला शौचालय का भुगतान | Villagers did not get payment for toilet construction at udaipur | Patrika News

वल्लभनगर ग्राम पंचायत के ओडीएफ होने के बावजूद भी ग्रामीणों को नहीं मिला शौचालय का भुगतान

locationउदयपुरPublished: Sep 26, 2018 11:08:03 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

bhatewar

वल्लभनगर ग्राम पंचायत के ओडीएफ होने के बावजूद भी ग्रामीणों को नहीं मिला शौचालय का भुगतान

हेमंत आमेटा/ भटेवर.केन्द्र एवं राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान के लिए पूरे देश एवं प्रदेश में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाए अमल में ला रही हैं एवं तरह तरह के प्रचार प्रसार कर देश में स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम चलाई जा रही है और इधर ग्राम पंचायत वल्लभनगर में सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण में मिलने वाली अनुदान राशि के लिए ग्रामीणों को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान राशि के लिए कई माह पूर्व आवेदन किया गया लेकिन अनुदान राशि के लिए बैंकों के चक्कर काटने को विवश होना पड़ रहा है। इसमें खास बात तो यह है की ग्राम पंचायत वल्लभनगर के खुले में शौच मुक्त घोषित होने के भी कई माह बीत जाने के बाद भी पंचायत क्षेत्र के कई लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है। इस पर पंचायत क्षेत्र की महिलाओं ने बुधवार को पंचायत कार्यालय में जाकर विरोध कर सरपंच को लिखित में शिकायत दर्ज करवाते हुए जल्द से जल्द शौचालय अनुदान राशि दिलवाने की मांग की।

इनका कहना है
पंचायत क्षेत्र के शेष बचे हुए आवेदकों को शौचालय अनुदान राशि का भुगतान कराने के लिए ओडीएफ से पूर्व ही युसीया बनाकर जमा करवा दी गई हैं लेकिन अभी तक लाभार्थियों के खाते में भुगतान आगे से नहीं किया गया। इस विषय पर पंचायत समिति में रोज सम्पर्क किया जा रहा है और जल्द से जल्द भुगतान करवाया जाएगा
सरपंच रूपगिरी गोस्वामी
READ MORE : कागजों में स्मार्ट, हकीकत यह….दर्द दे रहे हैं धीमी गति के कार्य, जगह जगह उधड़ी सडक़ें और पशुओं का डेरा

कार्यस्थलों पर महिला उत्पीडन की रोकथाम हेतु गठित समिति की बैठक
उदयपुर. विभिन्न कार्यस्थलों पर कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीडन की रोकथाम के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति की संभाग स्तरीय बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की वित्तीय सलाहकार श्रीमती भारती राज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) श्रीमती अर्चना रांका, बाल विकास कल्याण समिति की नीतू सिंह व विभाग की मीना तलदार मौजूद थी।
vallabhnagar
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो