उदयपुर

Watch : रेलवे लाइन पर अंडरपास की मांग को लेकर 10 गांवों के ग्रामीणोंं ने जमकर किया प्रदर्शन

बागथल गांव के ग्रामीण किसान कई वर्षोंं से कर रहे अंडरपास की मांग Railway Underpass लेकिन अभी तक नहींं हुई सुनवाई

उदयपुरJun 29, 2019 / 04:26 pm

madhulika singh

फाइनेंस कंपनी से पहले लिया 1.95 करोड़ का ऋण, फ‍िर बिना किस्त चुकाए फ्लेट बेच कर की धोखाधड़ी

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर.. मावली से बडीसादडी तक प्रस्तावित ब्रोडगेज रेलवे लाइन निर्माण के दौरान वल्लभनगर vallabhnagar से बागथल जाने वाले मार्ग पर आवाजाही के लिए अंडरपास Railway underpass बनाने को लेकर दस गांंवोंं के ग्रामीण ने कार्य स्थल पर आकर के जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मार्ग पर अंडरपास की मांग को लेकर रूपावली, बागथल, तारावट, मोरजाई, बडगांंव, नेतावला, ईण्टाली, आकोला सहित आसपास के ग्रामीणोंं द्वारा पूर्व में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई। इसके अलावा राष्ट्रपति को भी ज्ञापन दिया गया लेकिन किसानोंं की समस्या पर अभी तक सुध नहींं ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि पहले मीटर गेज लाइन थी जहां फाटक नंबर 16 सी व 17 सी के बीच में मानवरहित समपार फाटक को चालू रखने तथा वल्लभनगर से बागथल रास्ते पर डामरीकरण की मांग के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना से गांवों को जोड़ तो दिया गया लेकिन समपार फाटक के यहां सडक़ नहीं बनाई गई। इसके बाद इस रेलवे लाइन को केंद्र सरकार ने ब्रॉडगेज में परिवर्तन करने की स्वीकृति जारी कर दी जिसका कार्य प्रगति पर है। ग्रामीणों ने बताया कि मीटर गेज लाइन से करीब 7 फीट ऊंचा ब्रॉडगेज लाइन का काम चल रहा है। इस दौरान मानवरहित समपार फाटक बंद कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां अंडरपास बनाए जाने से आमजन को सुविधा रहेगी। इन सभी गांवों की आबादी मिलाकर करीब 50 हजार से अधिक है। ग्रामीणों को प्रतिदिन व्यवसाय, खेती पैदावार के लिए इस मार्ग से आना जाना पड़ता है।

Home / Udaipur / Watch : रेलवे लाइन पर अंडरपास की मांग को लेकर 10 गांवों के ग्रामीणोंं ने जमकर किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.