scriptग्रामीणों का हंगामा | Villagers ruckus | Patrika News

ग्रामीणों का हंगामा

locationउदयपुरPublished: Jul 04, 2019 12:33:26 am

Submitted by:

surendra rao

महज 23 प्रतिशत परिणाम

Villagers ruckus

ग्रामीणों का हंगामा


उदयपुर. कूण. ग्राम पंचायत टेकण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा का नतीजा २३ प्रतिशत ही रहा। स्कूल में लगभग ४५० विद्यार्थी अध्ययनरत है। परिणाम को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में हंगामा किया व प्राचार्य को उलाहना दिया। ग्रामीणों का कहना है १७ का स्टाफ होने के बावजूद परिणाम २३ प्रतिशत रहना चिन्ताजनक है। ग्रामीणों का कहना है कि पढ़ाई का स्तर न्यून रहना विद्यालय परिवार की कमजोरी है। ग्रामीणों का आरोप है कि अध्यापक पढ़ाते नहीं है। कक्षा १० वीं व १२ वीं के कई छात्रों को पढऩा भी नहीं आता। ग्रामीणों का आरोप है कि छात्रों से कार्य भी कराया जाता है इस वर्ष कक्षा दस में २१ छात्र में से ५ ही पास हुए है। व्यवस्थाएं भी सही नहीं बताई।
ग्रामीणों ने एसएमसी व एसडीएमसी भंग कर नवीन कमेटी बनाने पर जोर दिया ताकि लगातार विद्यालय का निरीक्षण हो।
प्राचार्य जयसिंह मीणा की भी ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी व सुधार को कहा। ग्रामीणों ने सरकार को भी शिकायत करने की बात कही है। इस दौरान पूर्व सरपंच दौलतराम मीणा, भैरूलाल, नाथूलाल, शंकर लाल, नारायण मीणा, भैरूलाल मीणा पंचायत समिति सदस्य, पतेहलाल मीणा, जयराम मीणा, ऊंकारलाल मीणा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो