scriptग्रामीणों ने बजाए ढोल, थाली, मादल | Villagers sound drums | Patrika News

ग्रामीणों ने बजाए ढोल, थाली, मादल

locationउदयपुरPublished: May 23, 2020 05:59:02 pm

Submitted by:

surendra rao

प्रशासन की सतर्कता से आगे भगायाखाम की मादड़ी में टिड्डी दल ने दी दस्तक

Villagers sound drums

ग्रामीणों ने बजाए ढोल, थाली, मादल

उदयपुर.घासा. क्षेत्र में आया टिडी दल प्रशासन की सर्तकता से आगे भगा दिया गया। टिड्डी दल कैलाशपुरी, चीरवा, मारूवास, विकरणी होते हुए करीब दोपहर डेढ़ बजे रख्यावल पंचायत के खाम की मादड़ी में पहुंचा। टिडडी दल की दस्तक की सूचना मिलते ही संबंधित कर्मचारी मैाके पर पहुंचे। दल गांव के पेड़- पौधों व खेतों में बैठने लगा। टिड्डी दल को देखते ही रख्यावल सरपंच कानससिंह राव के नेतृत्व में ग्रामीाणों व कृषि विभाग के कार्मिकों ने ढोल, नगाड़े, थाली ,बजाकर टिड्डियों को भगाया। इससे पुर्व खाम की मादडी में एक रजके के खेत में टिड्डी दल बैठ गया। रजका चट करने के बाद ग्रामीणो नें ढोल बजाकर भगाया। सरंपच कानसिहं ने बताया कि करीब दो किलोमीटर के दायरे में टिड्डी दल था। दो भागों मे बटां हुआ था। टिड्डी का दल आधा घासा की तरफ डायवर्ट होते हुए नूरडा की ओर गया और आधा दल सांगवा की ओर गया। इस दोैरान सरपंच कानसिह राव, नोडल सहायक क्रषि अधिकारी जगदीशचंद्र आमेटा, सहायक कृषि अधिकारी पर्वतदान चारण, कृषि पर्यवेक्षक लोकेश कुमार दायमा, भीम राज मेघवाल, लेागरलाल डांगी, मदन माहेश्वरी, गलाब सिंह राव, शम्भुलाल नाई, पटवारी रेणु पानेरी, ग्राम विकास अधिकारी ललित गुर्जर, आरआई भुपेन्द्रसिंह राव, अध्यापक भीमसिह राव, भूरालाल व कृषक मित्र प्रभुलाल डांगी, ग्रामीण धनराज मेहता, कमलेन्द्र सिंह राव आदी ने सहयेाग किया। इधर, भी आया टिड्डी दल खाम की मादड़ी से भगाने के बाद दुर्गावतों नोहरा पहुंचा, जहां से ग्रामीणों की ओर से भगाने पर नूरडा से पीपरौली आदि गावों में दस्तक दी।
टिड्डी दल से आसमान में छाया अंधेरा
फतहनगर. शुक्रवार सांय करीब पांच बजे कस्बे में अचानक आसमान में टिड्डियों का दल आया। देखते ही देखते टिड्डियों के हुजूम से आसमान भर गया। करीबन एक घण्टे तक आसमान में रहने के बाद टिड्डियों का दल आगे की ओर बढ़ गया। इतनी बड़ी मात्रा में टिड्डियों के आने पर लोग घरों से बाहर आकर देखने लगे। लोगों ने थाली व ढोल बजाकर टिड्डी दल को भगाया। एक घण्टे तक आसमान में टिड्डिया की चादर सी बिछ गई। टिड्डीयों के कारण क्षैत्र में फसलों में कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन शनिवार को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो