script

माही नदी के आसपास के गांवों को कराया खाली

locationउदयपुरPublished: Sep 15, 2019 02:13:30 am

Submitted by:

surendra rao

(road closed)पारसोला से बांसवाड़ा, धरियावद, साबला व देवला सलूम्बर मार्ग हुआ बन्द

Villages around Mahi river evacuated

माही नदी के आसपास के गांवों को कराया खाली

उदयपुर पारसोला, मूंगाणा.. क्षेत्र में लगातार तीन दिन से हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कस्बे की सड़के दरिया में तब्दील हो गई है। हनुमानजी मन्दिर से लगातार पानी बह रहा है। संभाग के दो प्रमुख बांधों जाखम और माही मे लगातार पानी की आवक बढऩे से चारो तरफ के मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पारसोला से बांसवाड़ा, पारसोला से धरियावद वाया माण्डवी, पारसोला से देवला लोहागढ़ सलूम्बर एवं पारसोला से साबला मार्ग सुबह से पुलिया पर पानी आने से बन्द है । कस्बे के समीप बहने वाली माही, जाखम एवं सोम नदी पूरे उफान पर रही । माही नदी की पुलिया पर करीब २० फीट से ज्यादा पानी आने से नदी किनारे बना मन्दिर पानी में डूब गया है। माही नदी के उफान को देखने के लिए मूंगाणा, पारसोला एवं आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे। मौके पारसोला थानाधिकारी केशुलाल खटीक, मूंगाणा चौकी प्रभारी शिवसिंह मय जाप्ता, अणत सरपंच कुलदीप मीणा,चरपोटिया सरपंच लक्ष्मणलाल, ग्राम विकास अधिकारी भैरूसिंह कानावत मौके पर है। थानाधिकारी केशुलाल ने बताया कि दोपहर को माही बांध से ६ मीटर की जगह ९ मीटर तक गेट खोले जाने की सूचना पर नदी किनारे ५०० मीटर की दूरी में बसे गांव गुड़ा, बोरीया, गोठड़ा, कोटड़ी, कुम्हारी,अणत को खाली करवाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इधर, मूंगाणा का बोरिया से सम्पर्क कट जाने से थानाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मोबाइल पर सम्पर्क कर जानकारी ली। पारसोला से देवला लोहागढ़ सलूम्बर मार्ग पर जाखम नदी पुलिया से दस फीट ऊपर पानी बहने से मार्ग बन्द रहा तो पारसोला के लेण्डिया नाले पर सुबह से दोपहर तक दो से तीन फीट पानी बहने से आवागमन बाधित रहा । लोग जान जोखिम में डालकर दुपहिया वाहन से एवं पैदल निकलते रहे। नाले पर पानी होने से पारसोला पीएचसी, बालिका सैकण्डरी स्कूल व पेट्रोल पम्प का सम्पर्क टूट गया। आसपास के दूरस्थ गांवों के विद्यालय बन्द रहे एवं पुलिस प्रशासन ने चरपोटिया, घनेरा ,धोलीमगरी, सेवानगर में माइक से सूचना करके सतर्क रहने को कहा है। पारसोला से धरियावद वाया माण्डवी वजपुरा पर जाखम पुलिया पर पानी आने से मार्ग दो दिन से बन्द है ।

ट्रेंडिंग वीडियो