उदयपुर

विनोद माली हत्याकांड…पति को ठिकाने लगाकर प्रेमी संग घर बसाना चाहती थी मोनिका, पहले तो अनजान बन किए नाटक, फिर स्वीकार किया जुर्म

-डबोक में लिया मकान किराए पर, बुलावे पर आया था निम्बाहेड़ा से प्रेमी
 

उदयपुरDec 01, 2017 / 02:31 am

Mohammed illiyas

उदयपुर . चित्रकूटनगर-खेलगांव रोड पर विनोद माली की नृशंस हत्या के बाद आरोपित पत्नी उदयपुर के अपने नए प्रेमी संग भागने की फिराक में थी। इसके लिए इस प्रेमी ने उसे रखने के लिए डबोक में मकान भी किराए पर लिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित पत्नी व दोनों प्रेमियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पूछताछ व साक्ष्य संकलन के लिए सात दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए।
 

READ MORE : सामूहिक दुष्कर्म का मामला…पीडि़ता जिसे भाई मानती उसी ने किया रिश्ते को कलंकित, आरोपित को 20 साल कठोर कारावास की सजा


देलवाड़ा हाल छोटा भोईवाड़ा निवासी विनोद पुत्र प्यारेलाल उर्फ पप्पूलाल माली की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी मोनिका पुत्री प्रहलाद माली, निम्बाहेड़ा निवासी प्रेमी दुर्गेश पुत्र श्यामलाल तेली व रावजी का हाटा निवासी प्रेमी कपिल उर्फ बिट्टू पुत्र गंगाराम माली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पानी पताशे का ठेला लगाने वाले दुर्गेश तेली ने बताया कि वह मोनिका से तीन वर्ष से सम्पर्क में था।
उदयपुर में विवाह होने के बाद से वह कपिल के ज्यादा निकट आ गई। विनोद की हत्या के लिए मोनिका व कपिल ने ही योजना बनाई थी, उसे दोनों ने फोन कर उदयपुर बुलाया था। हत्या के बाद वह निम्बाहेड़ा चला गया। पुलिस रिमांड अवधि में आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक के साथ ही पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि तीनों आरोपियों ने गत 27 नवम्बर की शाम को विनोद को कॉल कर खेलगांव वाली रोड पर बुलाया। जब विनोद पहुंचा, तो दुर्गेश ने उसके सिर में पाने से वार किया। वह छटपटाते हुए दौड़ा, चश्मा नीचे गिरते ही आरोपितों ने उसकी आंख में मिर्ची डाल दी। बाद में उस पर पत्थरों से ताबड़तोड़ वारकर मुंह कुचल दिया। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने पति से मुक्ति पाने के लिए मोनिका द्वारा षड्य़ंत्र रचना सामने आया है।
 

पहले किए नाटक, बाद में टूट गई
विनोद का शव मिलने के बाद मोनिका ने ससुराल में अनजान बनकर पूरे नाटक किए। शव जब घर पहुंचा तो वह दहाड़े मारकर रोने भी लगी। महिलाओं ने उसे संभाला। पुलिस की टीम महिला कांस्टेबलों को साथ लेकर जब घर पहुंची तो एक बार सभी की हवाइयां उड़ गई। मोनिका को पकड़ते ही वे नाटक करने लगी। पुलिस जब उसे थाने लेकर आई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।
 

समाज को नहीं हो रहा विश्वास
मोनिका के इस कृत्य से जहां प्यारेलाल उर्फ पप्पूलाल का इकलौता चिराग दुनिया से चला गया, वहीं दो प्रेमियों व उसका खुद का भी जीवन बर्बाद हो गया। इस घटनाक्रम के खुलासे के बाद ससुराल पक्ष के साथ ही पूरा समाज स्तब्ध है। समाजजनों ने निष्पक्ष जांच कर आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
 

Home / Udaipur / विनोद माली हत्याकांड…पति को ठिकाने लगाकर प्रेमी संग घर बसाना चाहती थी मोनिका, पहले तो अनजान बन किए नाटक, फिर स्वीकार किया जुर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.