scriptउदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की यह तस्वीर हुई वायरल, पार्क में लगे इस नक्शे में क्या है ऐसा जिसे देखकर हर कोई चौंक गया | viral photo of india map at Sajjangarh Biological Park, udaipur | Patrika News

उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की यह तस्वीर हुई वायरल, पार्क में लगे इस नक्शे में क्या है ऐसा जिसे देखकर हर कोई चौंक गया

locationजोधपुरPublished: May 23, 2017 12:07:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

शहर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के प्रवेश द्वार पर दो दिन पहले लगाए गए भारत के नक्शे से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गायब होने की बात सामने आई है। यह नक्शा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल हरकत में आते हुए टीम को देर शाम मौके पर भेजा।

शहर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के प्रवेश द्वार पर दो दिन पहले लगाए गए भारत के नक्शे से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गायब होने की बात सामने आई है। यह नक्शा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल हरकत में आते हुए टीम को देर शाम मौके पर भेजा।
बायो पार्क में मुख्य गेट के अंदर दो दिन पहले ही एक नक्शा लगाया गया जिस पर संसार के नक्शे में टाइगर की 9 प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया, लेकिन इसमें पीओके को भारत में नहीं दर्शाया गया है। इस नक्शे पर नजर पडऩे पर पर्यटकों ने आश्चर्य जताया। 
READ MORE: जैव विविधता दिवस आज: उदयपुर में यहां आते है मेहमान परिंदे अपना कुनबा बढ़ाने


इस बीच, किसी ने नक्शे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिस पर कई प्रतिक्रिया सामने आईं। बताया जाता है कि महाराष्ट्र के किसी रेंजर की डायरी से इस नक्शे को लिया गया। 
शाम को वन विभाग के अधिकारियों के पास भी यह बात पहुंची तभी डीएफओ हरिणी वी. ने तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी सुजानसिंह सोनी व अन्य को मौके पर भेजा। प्रारंभिक तौर पर वन विभाग ने माना कि यह नक्शा स्कैल पर नहीं है और ऐसा कुछ गलत नहीं है लेकिन वे पूरे मामले को मंगलवार को दिखाएंगे। सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में यह भी उल्लेख किया कि भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करने पर कुछ समय पहले ही सरकार ने सख्त कानून बनाया है। 
READ MORE: उदयपुर: सेना भर्ती परीक्षा में भाग लेने आए अपने इस बेटे का चेहरा अब कभी नहीं देख पाएगी उसकी मां


इनका कहना है…

नक्शा सिर्फ टाइगर की प्रजातियां दिखाने वाला है, न की स्कैल पर बना। सामान्य नक्शा है और उस फोटो को चौड़ाई में बनाने से ऐसा हुआ है लेकिन उसमें फोकस सिर्फ टाइगर की प्रजातियां ही हैं। फिर भी हम इसे दिखवा रहे हैं। 
– हरिणी वी. डीएफओ (वन्यजीव)

मुझे इसकी जानकारी मिली तो तत्काल डीएफओ से जानकारी ली। प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि यह नक्शा तो ऑन द स्कैल नहीं है, इसमें तो सिर्फ टाइगर को लेकर संकेतक दे रखे हैं। फिर भी इस मामले को मंगलवार को दिखवाते हैं और कमी होगी तो दूर की जाएगी। 
– राहुल भटनागर, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो