मसीह ने कहा कि स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र ऐसा पोर्टल तैयार कर रहा है, जिसमें प्रत्येक स्वयंसेवी संगठन, ट्रस्ट व फाउंडेशन को 1 हजार रुपये शुल्क देकर रजिस्टे्रशन करवाना होगा। एक्रिडेशन के लिए पांच हजार रुपए लगेंगे। उनका कहना था कि राजस्थान में वही संगठन सरकार के साथ कार्य कर सकेगा, जो एक्रिडेटेड हो। एक पखवाडे़ में ये पोर्टल तैयार होगा, इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। पोर्टल से इन सभी स्वयंसेवी संगठनों की मॉनिटरिंग की जाएगी। मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय टीम बनेगी, जिसमें 6 से 10 सदस्य होंगे। विषय विशेषज्ञ, सोशल मीडिया एक्सपर्ट व कांग्रेस कार्यकर्ता टीम में शामिल होंगे। टीम की रिपोर्ट पर ग्रेडिंग की जाएगी। केन्द्र सरकार का नीति आयोग 2015 से इस पर कार्य कर रहा है, राजस्थान में पहली बार इसकी शुरुआत की जा रही है। मसीह ने कहा कि केन्द्र संगठनों के आपसी विवाद का हल कर उनकी शिकायतों व समस्याओं काे दूर किया जाएगा। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कांग्रेस नेता लक्ष्मीनारायण पंड्या व पंकज शर्मा मौजूद थे।
---- एमबी चिकित्सालय का दौरा कर मरीजों से पूछी कुशलक्षेम मसीह शुक्रवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचे, उन्होंने वहां आउटडोर, ओपीडी, आईसीयू का निरीक्षण कर मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। उन्हाेंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। शाम को मसीह ने सर्किट हाउस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े गैर सरकारी संस्थाओं की बैठक लेकर वीएसडीसी पंजीकरण और मान्यता की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में विभिन्न संस्थाएं ग्रामीणों के बीच रहकर कार्य करती है, ऐसे में ग्रामीणों में विश्वास बना रहता है।