विश्लेषण : वोट शेयर में भाजपा तो पंस. वार्डों की जीत में कांग्रेस आगे रही
जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव : निर्दलीय प्रत्याशियों का वोट शेयर भी बढ़ा

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. पंचायत समिति एवं जिला परिषद के बोर्ड में चुने गए सदस्यों के वोट शेयर में भाजपा आगे रही है तो कांग्रेस ने पंचायत समिति के कुल वार्ड जीत में भाजपा से आगे रही। यह अलग बात है कि कांग्रेस के वार्ड सदस्य ज्यादा जीते लेकिन कांग्रेस का बोर्ड भाजपा से कम जगह बन रहा है। वैसे तो अभी प्रधान के चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ रही है।
भाजपा का जिला परिषद में वोट शेयर 44.75 तो पंचायत समिति में 41.70 रहा तो कांग्रेस का दोनों में इससे कम रहा है। वैसे पंचायत समिति में जहां निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए है उससे दोनों के वोट शेयर के कुल आंकड़े में अंतर आया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि निर्दलीय प्रत्याशियों ने अच्छे वोट प्राप्त किए जिससे उनका वोट शेयर जरूर बढ़ा है। पंचायत समिति में निर्दलीय जीतने वालों की संख्या ज्यादा रही उसी वजह से भींडर, झाड़ोल, फलासिया, खेरवाड़ा, केसरियाजी में अस्पष्ट बहुमत की स्थिति आई है। पंचायत समिति के कुल वार्डों में से कांग्रेस ने भाजपा से 7 वार्ड ज्यादा जीते है।
जिला परिषद वोट शेयर
पार्टी वोट शेयर प्रतिशत
भाजपा 44.75
सीपीआई 0.22
सीपीआईएम 0.58
कांग्रेस 41.84
निर्दलीय 8.28
नोटा 4.33
पंचायत समिति वोट शेयर
पार्टी वोट शेयर प्रतिशत
बसपा 0.14
भाजपा 41.70
सीपीआईएम 0.23
कांग्रेस 40.37
एनसीपी 0.01
निर्दलीय 13.45
नोटा 2.41
पंचायत समिति एक नजर में
कुल पं.स. 20
कुल वार्ड 364
कांग्रेस जीती 165
भाजपा जीती 158
अन्य जीते 41
जिला परिषद उदयपुर
कुल वार्ड 43
भाजपा 27
कांग्रेस 15
अन्य 01
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज