उदयपुर

कस्बे में गाजे बाजे के साथ निकली वोट बारात, दिया जागरूकता का संदेश

– मतदाता जागरूकता अभियान

उदयपुरFeb 27, 2019 / 07:16 pm

Sikander Veer Pareek

शुभम कडे़ला/मावली. मावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के अन्र्तगत मतोत्सव मत का अधिकार के तहत बुधवार को कस्बे में वोट बारात निकाली गई। रिर्टनिंग ऑफिसर मोहनसिंह ने बताया कि वोट बारात को मावली तहसील मुख्यालय से तहसीलदार कालुराम रेगर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वोट बारात तहसील मुख्यालय से मावली मुख्य चैराहा होते हुये पंचायत समिति मुख्यालय तक गाजे बाजे के साथ पहुंचकर सम्पन्न हुई। वोट बारात के दौरान संकल्प पत्र एवं कलर थीम ब्ल्यू के स्लोगन गांव-गांव ढाणी वोटर बनने की ठानी बैनर के तहत संदेश दिया गया। इस अवसर पर आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान दिवस को शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर आमजन को संदेश दिया गया।
 

READ MORE : उज्जैन से 15 लाख के माल सहित चोरी हुआ ट्रक उदयपुर में डबोक रोड पर खाली मिला…

 

इसके साथ ही आमजन में मतदान हेतु जागरूकता का संचार किया। इसके बाद पंचायत समिति मुख्यालय पर विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुण्डावत ने कस्बेवासियों, ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया। इस दौरान स्वीप कार्मिक देवी कठात, महादेव साहू, रघुनाथसिंह, विनोद जाट सहित कई मौजूद थे।

Home / Udaipur / कस्बे में गाजे बाजे के साथ निकली वोट बारात, दिया जागरूकता का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.