scriptरंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक | Voter Awareness Program At Manderiya Vallabhnagar | Patrika News

रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

locationउदयपुरPublished: Jan 11, 2019 08:34:34 pm

– गांव में निकली रैली

rangoli

रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

हेमन्त आमेटा/भटेवर. ग्राम पंचायम गुपड़ी के मंदेरिया गांव में संचालित आंगनवाडी केन्द्र पर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता के साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आंगनवाडी कार्यकर्ता ख्याली देवी मेघवाल, सहायिका केसर मेघवाल, विद्यालय की अध्यापिका टीना आमेटा सहित गॉव की महिलाओं ने गॉव के गली मौहल्लों में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संबंधित नारे स्लोगन की सहायता से सभी को मतदान के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही गांव में मतदाता जागरूकता के तहत रैली का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओ ने बढ चढ कर भाग लिया। इसके बाद विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित गॉव की महिलाओं ने भाग लेते हुए विभिन्न कलर से रंगोलिया बनातें हुए मतदान के लिए जागरूक किया। इस रंगोली प्रतियोगिता के दौरान मंजू सालवी प्रथम एवं संजना गमेती द्वितीय स्थान पर रही। इस पर उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो