उदयपुर : आठों विधानसभाओं में 40 हजार नाम जोड़े तो 16 हजार नाम हटाए गए
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन

उदयपुर. निर्वाचन विभाग ने 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन सोमवार को किया। इसमें उदयपुर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से 40,488 नए नाम जोड़े गए जबकि 16,891 नाम हटाए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम प्रशासन) ओ.पी.बुनकर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई बैठक में अंतिम प्रकाशन किया गया।
नाम जोडऩे-हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी
बुनकर ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने व संशोधन की प्रक्रिया जारी रहेगी। एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मतदाता सूची में मतदाता की प्रविष्टि की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अभिकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध में आग्रह किया गया। इस दौरान कांग्रेस से त्रिलोक पूर्बिया, टीटू सुथार, भाजपा से शंातिलाल जैन व दीपक बोल्या, सीपीआई से सुभाष श्रीमाली, बसपा से जगदीश बाबरिया, सीपीएम से प्रतापसिंह देवड़ा व निर्वाचन अनुभाग के मोहनलाल सोनी, महामाया प्रसाद चौबीसा आदि मौजूद थे।
अब इतने मतदाता हो गए विधानसभा वार
विधानसभा... कुल मतदाता
उदयपुर शहर... 2,47,970
उदयपुर ग्रामीण... 2,70,124
मावली... 2,44,635
वल्लभनगर... 2,52,716
गोगुन्दा... 2,55,806
झाड़ोल... 2,56,339
खेरवाड़ा... 2,76,791
सलूम्बर... 2,75,201
कुल मतदाता... 20,79,582
एक नजर में विधानसभा वार जानकारी
सर्वाधिक नाम जुड़े
मावली विस. में 7360 नाम
सबसे कम नाम जुड़े
सलूंबर विस. में 3411
सर्वाधिक नाम हटे
खेरवाड़ा विस.में 3001
सर्वाधिक कम नाम हटे
झाड़ोल विस. में 1224
इधर, तीनों पालिकाओं के मतदान दलों को प्रशिक्षण 21 से
जिले की सलूम्बर, भीण्डर व फतहनगर नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदान दलों का प्रशिक्षण 21 एवं 22 जनवरी को सुखाडिया रंगमंच पर दिया जाएगा। 21 जनवरी को पीठासीन अधिकारियों व 22 को समस्त मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 जनवरी को जिला परिषद सभागार में प्रात: 11 बजे दिया जाएगा। मतदान दलों की रवानगी 27 जनवरी को सुविवि के विवेकानंद सभागार से होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज