मतदाताओं ने कम दिखाया उत्साह
पचास फीसदी वोटिंग भी नहीं हो पाई
पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव

उदयपुर. पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के तहत रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में मतदान हुआ।
सलूंबर. पंस सदस्य डाल के लिए मतदान हुआ। वोटिंग को लेकर बीजेपी प्रत्याशी भगवतीलाल व कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश चौधरी व इनके समर्थकों में उत्साह दिखा, लेकिन ग्रामीणों ने मतदान में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। इसके चलते महज 46.64 वोटिंग हुई। मतदान शांतिपूर्ण पूर्ण रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
सुबह 7 बजे शाम 5 बजे के बीच 6 बूथों पर वोटिंग हुई। पंचायत मुख्यालय डाल के राउमावि परिसर में 5 बूथ और धारोद स्कूल में स्थापित 1 बूथ पर मतदान हुआ। यहां कुल 4924 मतदाता है। इनमे से 2297 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। एसडीओ प्रकाश चन्द्र रेगर, डिप्टी एसपी नारायण सिंह, थानाधिकारी रामेश्वर लाल मय जाप्ता तैनात रहे।
भाणदा में वाहनों से पहुंचे मतदाता
भाणदा. खेरवाडा उपखण्ड के ग्राम पंचायत भाणदा में पंचायत समिति प्रतिनिधि के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। भाजपा से जैना देवी व कांग्रेस से रीटा देवी मैदान में है। चुनाव प्रात: 7 बजे से शुरू हो गए लेकिन खेती-बाड़ी का कार्य होने से सुबह 11 बजे तक इक्का दुक्का मतदाता मतदान केन्द्र पर नजर आए। दोपहर 12 बजे के लगभग मतदान केन्द्रों पर कतार लग गई। जिससे एक बारगी तो भीड़ हो गई। इसके बाद पुन: भीड़ कम हो गई। इसके बाद दोनों प्रत्याशी अपने वाहनो में मतदाताओं को घर-घर जाकर लाते नजर आ । दोनों पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सराड़ा. सराड़ा तहसील में पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव में चावंड व निम्बोदा में दिनभर दोनों वार्डों पर सन्नाटा रहा। पंचायत समिति सदस्य वार्ड नंबर 13 चावंड की सीट पर भाजपा सदस्य के राजकीय सेवा में चयनित होने से पुन: उपचुनाव हुआ। 22. 96 प्रतिशत वोट पड़े। वार्ड 22 निम्बोदा की सीट पूर्व में कांग्रेस की थी, वहां 36. 62प्रतिशत वोट डाले गए।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज