scriptजुलाई आ गया लेकिन मानसून नहीं आया, अब मौसम विभाग ने जारी की 2 दिनों में बारिश की चेतावनी | Wait For Monsoon Rain, Monsoon 2019, Menar | Patrika News

जुलाई आ गया लेकिन मानसून नहीं आया, अब मौसम विभाग ने जारी की 2 दिनों में बारिश की चेतावनी

locationउदयपुरPublished: Jul 01, 2019 02:32:01 pm

Submitted by:

madhulika singh

प्री मानसून Pre Monsoon की जोरदार बारिश के बाद लोग मूसलाधार बारिश के लिए तरस से गए हैंं। मानसून Monsoon का इंतजार लंबा हो रहा है। Udaipur Weather

मेनार. इस बार मानसून monsoon देरी से आ रहा है। प्री मानसून Pre monsoon की जोरदार बारिश के बाद लोग मूसलाधार बारिश के लिए तरस से गए हैंं। रविवार शाम को साढ़े 4 बजे बाद मेनार सहित इलाकोंं में बारिश के हालात तो बने, लेकिन बरसे नहीं। दिनभर की तपती दोपहरी के बाद शाम को बादल घुमड़े, उमड़े और गरजे भी। रविवार को बारिश के हल्के छींटे तो आए, लेकिन मूसलाधार बारिश नहीं हुई। साढ़े 4 बजे सेे 7 बजेे तक बादल ने गरज-गरज कर खूूब तरसाया ।
अब जुलाई में बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग udaipur weather के अनुसार जुलाई में बारिश ठीक हो सकती है। हिंदी महीने के हिसाब से 18 जून को आषाढ़ लग चुका है। आषाढ़ में बारिश रुक-रुककर होती है। साथ ही यह सभी जगह नहीं होती। इसे खंड वर्षा कहा जाता है। ऐसे में 17 जुलाई से सावन का महीना लग जाएगा। उम्मीद है कि सावन के महीने में बारिश झमाझम हो सकती है। हालांकि रविवार को मौसम विभाग Weather forecast ने 2 दिनों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

ट्रेंडिंग वीडियो